क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट से स्मृति ईरानी की फोटो वायरल, 12 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं तुलसी

"क्योंकि सास भी कभी बहू थी" 2000 से 2008 के बीच प्रसारित हुआ, जिसने टेलीविजन प्रेमियों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई. अब ये शो वापसी कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्मृति ईरानी का तुलसी वाला लुक वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

स्मृति ईरानी 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट के साथ तुलसी विरानी के रूप में वापस आ गई हैं. एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट के साथ प्रतिष्ठित तुलसी विरानी के रूप में वापस आ गई हैं. रोमांचक खबर साझा करते हुए निर्माताओं ने लोकप्रिय नाटक के नए संस्करण से ईरानी का पहला लुक दर्शकों के सामने पेश किया. ईरानी ने सुनहरे बूटी और जरी के बॉर्डर वाली मैरून साड़ी पहनी हुई थी. तुलसी के ठेठ अंदाज में उनके लुक को एक बड़ी लाल बिंदी, पारंपरिक सोने के आभूषण, काले मोतियों वाले मंगलसूत्र और ढेर सारी चूड़ियों के साथ पूरा किया गया.

"क्योंकि सास भी कभी बहू थी" रीबूट के बारे में बात करते हुए निर्माता एकता कपूर ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, "जब हमने दो दशक पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' बनाया था तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह भारत की टेलीविजन विरासत का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएगा. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफर' के साथ, हमारा इरादा मूल श्रृंखला के सबसे शक्तिशाली क्षणों को एक ऐसे प्रारूप में प्रस्तुत करके उस विरासत को फिर से देखना और मनाना है जिसे आज के दर्शक नई नजर से देख सकें. यह उन पात्रों, भावनाओं और कहानियों के लिए एक श्रद्धांजलि है जो इतनी गहराई से प्रतिध्वनित होती हैं और हम पुराने प्रशंसकों और पूरी नई पीढ़ी दोनों के लिए JioHotstar पर इस पुरानी यादों से भरी यात्रा को लाने के लिए उत्साहित हैं."

स्मृति ईरानी की ये तस्वीर वायरल हो रही है.

मिहिर विरानी की भूमिका को फिर से निभाने वाले अभिनेता अमर उपाध्याय ने कहा, "क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफर' के जरिए क्योंकि की दुनिया में वापस जाना किसी पुराने फोटो एल्बम को पलटने जैसा है. यह रीक्रिएट करने के बारे में नहीं है, बल्कि उन पलों को फिर से जीने के बारे में है, जिन्होंने इतने सारे दिलों पर छाप छोड़ी है. जियो हॉटस्टार पर यह नया फॉर्मेट दर्शकों को मिहिर की कहानी को नए नजरिए और भावना के साथ फिर से देखने का मौका देता है और मैं रोमांचित हूं कि पुराने प्रशंसक और पहली बार देखने वाले दोनों ही यह देख पाएंगे कि इस किरदार और शो को इतना प्रतिष्ठित क्यों बनाया गया."

मूल ड्रामा "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" 2000 से 2008 के बीच प्रसारित हुआ, जिसने टेलीविजन प्रेमियों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई. दर्शकों के लिए तुलसी और मिहिर को एक बार फिर स्क्रीन पर देखना रोमांचक और पुरानी यादें ताजा करने वाला होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: योगी के हथौड़े के बाद बुलडोजर ! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon