अमेठी में हुई राहुल गांधी की हार, स्मृति ईरानी ने लिखा- कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...

केंद्र में एक बार फिर बीजेपी (BJP) के सिर सेहरा बंधने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की इस लहर में कांग्रेस अपने पारंपरिक गढ़ अमेठी को भी गंवा बैठी है. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अमेठी से शिकस्त दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जीती अमेठी सीट, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हराया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को दी बधाई
वोटों की गिनती अब भी है जारी
ट्वीट कर किया खुशी का इजहार
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के अधिकतर रुझान आ चुके हैं. केंद्र में एक बार फिर बीजेपी (BJP) के सिर सेहरा बंधने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की इस लहर में कांग्रेस अपने पारंपरिक गढ़ अमेठी को भी गंवा बैठी है. कांग्रेस (Congress) का गढ़ कही जाने वाली अमेठी में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अमेठी संसदीय सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हरा दिया है. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी से हार स्वीकारी है. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की अमेठी में जीत से फिल्म इंडस्ट्री बेहद खुश है. सभी एक्टर और एक्ट्रसेस स्मृति ईरानी को बधाइयां दे रहे हैं. स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट किया है और लिखा हैः 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...'

बॉलीवुड एक्टर की हुई हार तो किया ट्वीट, बोले- मेरे गाल पर करारा तमाचा...

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फिर किया ट्रोलर्स को बोल्ड, कहा- जाकर फैक्ट्स चेक करें...

Advertisement

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की इस जीत को लेकर बॉलीवुड से भी रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेराय (Vivek Oberoi) ने भी स्मृति ईरानी को बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'आखिरकार अमेठी के लोगों ने वंशवाद की राजनीति को खत्म कर दिया है, अब अमेठी की जनता के साथ न्याय होगा.' विवेक ओबेराय ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'स्मृति ईरानी जी को इस उल्लेखनीय फैसले पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने आपको बदनाम करने की खूब कोशिशें की, लेकिन आप दुर्गा की तरह उनके सामने खड़ी रहीं. हम सबको आप पर बहुत गर्व है.' 

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ने राहुल गांधी की यूं की तारीफ, बोले- आपका समय अब दूर नहीं...

Advertisement

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ा था. उसी दौरान, राहुल गांधी की जीत का अंतर काफी कम हो गया था. लेकिन इस बार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को यहां हरा दिया है और कांग्रेस के पुराने गढ़ का ढाह दिया है. स्मृति ईरानी की इस जीत को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

Advertisement

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: नहीं है हथियार, पाकिस्तान ने लगाए झूठ के बाजार | Muqabla | NDTV India