स्मिता पाटिल के बेटे करने जा रहे शादी, फैमिली को ही नहीं दिया न्योता, भाई बोले- परिवार ने रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश की थी लेकिन... 

राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी करने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को शादी का न्योता नहीं दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर करने जा रहे शादी
नई दिल्ली:

राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर जल्द ही प्रिया बनर्जी के साथ शादी करने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को इस समारोह में आमंत्रित नहीं किया है. उनके पिता राज बब्बर, भाई आर्य बब्बर और परिवार के अन्य सदस्यों को शादी का निमंत्रण नहीं मिला है. पिछले छह महीनों से प्रतीक का अपने परिवार के साथ अच्छा रिश्ता नहीं रहा है. उनके भाई आर्य बब्बर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि प्रतीक ने परिवार से खुद को क्यों दूर कर लिया. उन्होंने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद और तकलीफदेह है. आर्य के अनुसार, परिवार ने रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन शायद वे पर्याप्त नहीं कर पाए. 

आर्य ने बताया, "ऐसे समय में जब सब कुछ वर्चुअल है, मैंने अपना प्यार और शुभकामनाएं व्यक्त करने के लिए वर्चुअल रास्ता अपनाने का फैसला किया है. हमारे पूरे परिवार, मम्मी, पापा और जूही की ओर से, मैंने अपने यूट्यूब चैनल 'बब्बर साब' पर एक खास स्टैंड-अप वीडियो बनाया है, जिसका शीर्षक है 'बब्बर तो शादी करते रहते हैं?' यह मेरा हल्का-फुल्का तरीका है, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान और शायद उनके दिल में थोड़ी गर्मजोशी भी आए. चाहे कुछ भी हो, हम हमेशा एक परिवार ही रहेंगे."

Advertisement

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी और इसमें सिर्फ करीबी दोस्त शामिल होंगे. यह प्रतीक की दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने 2019 में सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया.

Advertisement

प्रतीक और प्रिया पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 28 अगस्त 2024 को, दोनों ने अपनी खास दोस्ती के चार साल पूरे होने की खुशियां मनाई थीं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक हार्दिक संदेश भी लिखा था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: SENSEX 2975, NIFTY 916 अंक उछला, ये 5 कारण, जिनसे रॉकेट बना Share Market