गुजरे जमाने की संजीदा और खूबसूरत अदाकारा स्मिता पाटिल आज भी अपने दमदार किरदारों के लिए जानी जाती हैं. न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं स्मिता की फैमिली की एक और लड़की भी फिल्मों में नजर आईं, जो पहले एयर होस्टेस बनीं और फिर मॉडलिंग से फिल्मों का सफर तय किया. ये अभिनेत्री, स्मिता पाटिल की भतीजी हैं. हम बात कर रहे हैं शाहरुख की आइकोनिक फिल्म चक दे इंडिया के विद्या की. विद्या मालवाड़े ने बॉलीवुड में एक दर्जन से अधिक फिल्में की हैं, लेकिन आज वह फिल्मों से काफी दूर हैं.
विद्या ने की लॉ की पढ़ाई
विद्या मालवाड़े ने लॉ की पढाई की और फिर एयर होस्टेस बन गईं. इस दौरान ही उन्हें एलायंस एयर के पायलट कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा से प्यार हुआ और दोनों ने 1997 में शादी कर ली. तब विद्या की उम्र 24 साल थी. लेकिन किस्मत विद्या से बेहद खफा थी और महज तीन साल बाद प्लेन क्रैश में अरविंद की मौत हो गई और विद्या 27 साल की उम्र में विधवा हो गईं.
करना चाहती थी सुसाइड
पति की मौत का गहरा सदमा विद्या को लगा और उन्होंने नींद की गोली खाकर सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन उनके पिता ने उन्हें बचा लिया. विद्या ने मेडिटेशन के जरिए अपने जीवन में बदलाव लाया. फिर मॉडलिंग के जरिए फिल्मों में एंट्री ली. साल 2003 में विक्रम भट्ट की फिल्म इंतेहा से विद्या ने फिल्मों मे डेब्यू किया. हालांकि उनकी अधिकतर फिल्में असफल रहीं. फिर आखिरकार चक दे इंडिया से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली और वह पहचानी जाने लगीं. चक दे इंडिया 2007 में रिलीज हुई थी, जिसने 20 करोड़ के बजट में 109 करोड़ का कलेक्शन किया था.