स्मिता पाटिल मेरा इंतजार कर रही हैं- प्रतीक बब्बर ने मां के बारे में कही ये बात, बोले- नहीं चाहिए अगला जन्म

बॉलीवुड सितारों के बच्चे होना एक तरफ जहां बहुत सारे फायदे लाता है, वहीं इसके अपने ही संघर्ष भी होते हैं. एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीक बब्बर ने मां के बारे में कही ये बात, नाना नानी को किया याद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों के बच्चे होना एक तरफ जहां बहुत सारे फायदे लाता है, वहीं इसके अपने ही संघर्ष भी होते हैं. एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही रही. उनकी मां स्मिता पाटिल का निधन उनके जन्म के बाद ही हो गया था, और फिर उनकी परवरिश नाना-नानी ने की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रतीक ने अपनी जिंदगी और सोच को लेकर दिल से बातें कीं. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि आत्मा खुद अपने माता-पिता को चुनती है. तो इस नजरिए से उन्होंने अपनी मां को और ये जिंदगी खुद चुनी है.

ताकि अगला जन्म न लेना पड़े...

वरिंदर चावला के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में प्रतीक ने कहा कि उन्होंने ये ज़िंदगी और ये संघर्ष खुद चुना है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने एक ऐसी मां को चुना जो जल्दी चली जाए क्योंकि उन्हें ये मुश्किलें चाहिए थीं. उनका मानना है कि उन्होंने पिछले कई जन्मों में गलतियां कीं और ये जन्म उन्होंने इसलिए चुना ताकि वो अपना सारा कर्म साफ कर सकें. प्रतीक ने ये भी कहा कि शायद उनकी मां और उन्होंने पहले से ही ये ‘डील' कर ली थी कि इस जन्म में मां जल्दी चली जाएंगी, और वो खुद तकलीफों से गुजरेंगे- ताकि अगला जन्म न लेना पड़े.

अगले जन्म की प्लानिंग

प्रतीक ने बताया कि वो अपनी मां से इमोशनल रूप से बहुत जुड़े हुए हैं और उनका सिर्फ एक ही सपना है कि इस जन्म के बाद वो अपनी मां और नाना-नानी के साथ फिर मिलें. उन्होंने कहा कि अब वो बस यही चाहते हैं कि ये जन्म खत्म हो और अगले जन्म में उन्हें वापस ना आना पड़े. उन्होंने ये भी कहा कि अगले जन्म में वो सिर्फ अपनी मां और अपने नाना-नानी के साथ मजे करना चाहते हैं, पार्टी करना चाहते हैं. और, उन्हें लगता है कि उनकी मां और नाना-नानी उनके इंतजार में हैं.
एक पुराने इंटरव्यू में प्रतीक ने बताया था कि जब वो छोटे थे तो मां की फिल्में देखना उनके लिए बहुत भारी हो जाता था. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत गुस्सा आता था. एक बार तो उन्होंने टीवी ही तोड़ दिया था.


 

Featured Video Of The Day
Bihar में Rahul-Akhilesh-Tejashwi की 'तिकड़ी' करेगी कमाल? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Politics
Topics mentioned in this article