शादी में छोटी लड़की ने वहीदा रहमान-आशा पारेख के अंदाज में किया ऐसा डांस जीत लिया दिल, लोग बोले- इसे होना चाहिए वायरल

अक्सर आप बच्चों के कई डांसिंग वीडियोज देखते होंगे. ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखा रहे हैं, जिसमें एक छोटी सी बच्ची पॉपुलर गाने हंसता हुआ नूरानी चेहरा पर डांस कर रही है. उसके एक्सप्रेशन और स्टेप्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
हंसता हुआ नूरानी चेहरा पर लड़की का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अक्सर आप बच्चों के कई डांसिंग वीडियोज देखते होंगे, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है. कुछ ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखा रहे हैं, जिसमें एक छोटी सी बच्ची पॉपुलर गाने हंसता हुआ नूरानी चेहरा पर डांस करती हुई नजर आ रही है और उसके एक्सप्रेशन और स्टेप्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए हैं. कहने लगे कि वाकई ये रियल टैलेंट है. आइए आपको भी दिखाते हैं इस छोटी सी बच्ची का यह प्यारा सा डांस, जिस पर लोग अपना दिल हार रहे हैं.

फिल्म पारसमणि का मशहूर गाना तो आपको याद होगा, जिसे कमल बारोट और लता मंगेशकर ने गाया था. हाल ही में इंस्टाग्राम पर pakhi_chitra नाम से बने पेज पर छोटी सी बच्ची का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि पीले और हरे रंग का शरारा कुर्ता पहने एक बच्ची इसी गाने पर बेहतरीन डांस परफॉर्म करती नजर आ रही है और इसके अंतरे पहले तेरी आंखों ने लूट लिया दूर से पर गजब की परफॉर्मेंस दे रही है. इंटरनेट पर लड़की का यह डांस वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है और लोग लड़की की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. 

Advertisement

हंसता हुआ नूरानी चेहरा पर डांस करती हुई इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 72 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कुछ यूजर्स इसे रियल इंडियन टैलेंट बता रहे हैं, तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'इस वीडियो को वायरल करना चाहिए'. एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत आगे जाना बच्चे, सुपर परफॉर्मेंस'. एक अन्य और ने लिखा, 'क्या परफॉर्मेंस है यार बेटा जी लाइफ में फर्स्ट टाइम किसी की डांस की तारीफ कर रही हूं. आपने तो रियल एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया'.

Advertisement

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
संभल की मस्जिद पर ओवैसी ने क्यों किया बाबरी मस्जिद का किया जिक्र?