Sky Force Trailer: स्काई फोर्स के साथ धमाल मचाने को तैयार अक्षय कुमार, सामने आया ट्रेलर, फैंस बोले- ये रीमेक लग रहा है...

Sky Force Trailer : अक्षय कुमार की 2025 में आने वाली पहली फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर आ चुका है, जो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sky Force Trailer On Youtube: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का आया ट्रेलर
नई दिल्ली:

Sky Force Trailer Out Now: साल 2024 अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा. जहां बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, खेल खेल में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई तो वहीं सिंघम अगेन में खिलाड़ी कुमार के कैमियो का जादू इतना नहीं चल पाया. लेकिन अब अक्षय कुमार की 2025 की पहली फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है, जो 24 जनवरी को रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में वीर पहाड़िया बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म भी कहीं रीमेक तो नहीं है. 

स्काई फोर्स के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, इस गणतंत्र दिवस पर, एक वीर बलिदान की अनकही कहानी देखें - भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की. मिशन #स्काईफोर्स- सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2025 को. स्काई फोर्स ट्रेलर आ गया है. 

Advertisement

रिलीज किए गए ट्रेलर में 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर आधारित है. अक्षय कुमार भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के रूप में एक उग्र, सीधी-सादी भूमिका में लौटे हैं, जबकि वीर पहारिया साथी अधिकारी की भूमिका में हैं. ट्रेलर की शुरुआत अक्षय द्वारा पाकिस्तान को एक शक्तिशाली चेतावनी देने से होती है, क्योंकि वह भारत का पहला हवाई हमला करने का फैसला करता है. जब वीर पहारिया हमले के दौरान लापता हो जाता है, तो एक्शन तेजी से बढ़ता है, जिससे अक्षय को यकीन हो जाता है कि वह अभी भी ज़िंदा है और पाकिस्तान में फंसा हुआ है. सारा अली ख़ान वीर की प्रेमिका के रूप में दिखाई देती हैं. जबकि निमृत कौर अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाती दिख रही हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि 'स्काई फोर्स' संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म है. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की मचअवेटेड फिल्म की पहली झलक ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. 

Advertisement

कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार वीर पहाड़िया के अलावा निमृत कौर , सारा अली खान, बोगुमिला बुबैक और ईरिना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात