Sky Force OTT Release: ओटीटी पर आई स्काई फोर्स, पहले डांस के लिए बना मजाक अब देखिए एक्टिंग कैसी करते हैं वीर पहाड़िया

स्काई फोर्स पहले ही सिनेमाघरों में तारीफ पा चुकी थी, वहीं इसकी OTT रिलीज ने परफॉर्मेंस के बारे में फिर से चर्चाएं शुरू कर दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sky Force OTT Release
नई दिल्ली:

सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक रिलीज होने के बाद, स्काई फोर्स अब OTT पर आ चुकी है और इसका रिस्पॉन्स जबरदस्त रहा है. फिल्म की मजबूत कहानी, हई-ऑक्टेन हवाई एक्शन और शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों को हर लेवल पर इंप्रेस कर रही है. जहां स्काई फोर्स पहले ही सिनेमाघरों में तारीफ पा चुकी थी, वहीं इसकी OTT रिलीज ने परफॉर्मेंस के बारे में फिर से चर्चाएं शुरू कर दी हैं. अक्षय कुमार की दमदार मौजूदगी अब भी एक मेन अट्रैक्शन है लेकिन अब बहुत से दर्शक वीर पहाड़िया पर भी ध्यान दे रहे हैं. इस बार उन्हें सोशल मीडिया ट्रेंड्स की बजाय उनकी एक्टिंग के लिए सराहा जा रहा है.

शुरुआत में वीर के बारे में चर्चा ज्यादातर सोशल मीडिया क्लिप्स और उनकी डांस सीक्वेंस, फैशन, और प्रमोशन के इर्द-गिर्द थी. लेकिन अब जब दर्शक फिल्म देख रहे हैं तो वे उनके किरदार को सीरियसली और डेडिकेशन के साथ निभाने की केपेबिलिटी को पहचान रहे हैं. उनकी परफॉर्मेंस जो पहले इंटरनेट शोर के कारण दबा हुआ था, अब उनकी असली गहराई देखी जा रही है.

जैसे-जैसे स्काई फोर्स OTT पर और ज्यादा देखी जा रही है, फिल्म की सक्सेस की कहानी बॉक्स ऑफिस से आगे बढ़ रही है. जैसे-जैसे लोग इसे देख रहे हैं वीर पहाड़िया की डेब्यू परफॉर्मेंस समय के साथ तारीफ कर रहे हैं. आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kota News: कोटा में एक छात्र ने की खुदकुशी, JEE Advance से 2 दिन पहले किया सुसाइड