Sky Force के निर्माताओं ने ऐसा क्या किया कि 40 करोड़ का कलेक्शन बन गया 80 करोड़, फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया पूरा नंबर गेम

Sky Force Box Office Collection: स्काई फोर्स ने क्या बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 40 करोड़ रुपये कमाए थे जिसे 80 करोड़ बना दिया गया. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने एक बड़ा दावा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sky Force Box Office Collection: स्काई फोर्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का क्या है सच?
नई दिल्ली:

Sky Force Box Office Collection: लंबे समय बाद पर्दे पर लौटे अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म स्काई फोर्स की कमाई को लेकर कुछ अलग तरह की खबरें आ रही हैं. दावा किया जा रहा था कि फिल्म ने पहले ही हफ्ते में काफी शानदार कमाई कर डाली है और अब जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स ने दावा किया है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 80 करोड़ नहीं बल्कि महज 40 करोड़ की कमाई की थी. ट्रेड्स का कहना है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में महज 40 से 50 करोड़ कमाए. बाकी का कलेक्श ब्लॉक सीटों की तरफ से आया था.

स्काई फोर्स कोरोना काल के बाद अक्षय कुमार की पहली ऐसी फिल्म मानी जा रही है जो सक्सेस होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी हैं. फिल्म के मेकर्स दावा कर रहे थे कि फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में 99.7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर दावा किया कि फिल्म ने सिर्फ भारत में ही पहले नौ दिन में करीब 111 करोड़ की कमाई की है. दूसरी तरफ ट्रेड एनालिस्ट इन दावों को नकार रहे हैं.

मशहूर ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने मैडॉक फिल्म्स के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर रिकॉर्ड की बात करें तो टोटल कलेक्शन 80 करोड़ दिखा रहा है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहले ही दिन बिना बिके सभी टिकटों को ब्लॉक में बुक कर लिया गया. बिना बिके टिकटों की ब्लॉक बुकिंग से लोगों को ये एहसास हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. देखा जाए तो ये शायद बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉक बुकिंग थी. इस बात की तस्दीक बुक माई शो से भी हुई है. जिसके हाउसफुल की डिटेल और खाली पड़े सिनेमा हॉल से मेल खाती नहीं दिखी क्योंकि ब्लॉक सीटों को भरने के लिए कोई नहीं था. कोमल नाहटा ने इस बात की जानकारी फिल्म इन्फॉर्मेशन डॉट कॉम पर दी है. इस तरह उन्होंने स्काई फोर्स को लेकर एक बड़ा दावा किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Kesari 2025: डबल महाराष्ट्र केसरी Shivraj Rakshe ने गुस्से में अंपायरों को मार दी लात