Sky Force: वीर पहारिया को पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' के लिए सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं, जानें रिलीज डेट

वीर पहारिया की पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' में दिग्गज अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वीर पहारिया को पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' होगी
नई दिल्ली:

वीर पहारिया की पहली फिल्म 'स्काई फोर्स'में दिग्गज अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. सोशल मीडिया हैंडल पर मशहूर निर्देशक एटली ने लिखा, "वाह वीर पहारिया आप बहुत अच्छे लग रहे हैं! फिल्म का बेसब्री से इंतजार है." करण जौहर ने भी वीर का फिल्मों में स्वागत किया. जान्हवी कपूर ने लिखा, "वीरू!!!!! एक स्टार!!!मोशन पोस्टर जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा!!!
Veer Pahariya सभी को आपको बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार है!!" 

वहीं वीर के भाई शिखर पहारिया ने लिखा, "हर कहानी के पीछे कड़ी मेहनत, ताकत और अनगिनत बलिदानों से भरी एक यात्रा होती है. दादा, इस फिल्म को अपना दिल और आत्मा देने, सीमाओं को लांघने और सपनों को पूरा करने के लिए आप पर गर्व है. लव यू @veerpahariya." अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, राशा थडानी और अनन्या पांडे भी शामिल थे, जिन्होंने वीर को बहुत-बहुत बधाई दी.  इसके अलावा, राधिका मर्चेंट अंबानी ने भी पहारिया की पहली फिल्म के लिए उन्हें बधाई दी. उन्होंने मोशन पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, "@veerpahariya आपके नजदीकी सिनेमाघरों में!!!!!!" 

'स्काई फोर्स' संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म है. वीर पहारिया की बहुप्रतीक्षित पहली फिल्म को पहले से ही एक ऐसी फिल्म के रूप में मनाया जा रहा है जिसे देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं.
 

कौन हैं वीर पहारिया

अक्सर लाइमलाइट में रहने वाले वीर पहाड़िया फिल्म भेड़िया में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. फिल्म में वह वरुण धवन के बॉडी डबल भी बन चुके हैं. वह कई फिल्मों और सीरीज में म्यूजिक का काम भी कर चुके हैं. वीर पहाड़िया बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और सोबो फिल्म्स की मालकिन स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं. वीर के भाई शिखर हैं,  इनके नाना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे. 
 

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे