Sky Force 8 Days Box Office Collection: 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर आई अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने में 31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा नाकामयाब साबित हुई है. जबकि 8 दिनों में स्काई फोर्स का कलेक्शन 100 करोड़ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. हालांकि देवा के चलते आठवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते स्काई फोर्स के मेकर्स को टेंशन हो सकती है. लेकिन अब वीकेंड आ गया है, जिसमें स्काई फोर्स का कलेक्शन बढ़ेगा या घटेगा यह देखना दिलचस्प होगा.
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, देवा ने पहले दिन 5 करोड़ की ओपनिंग की है. जबकि स्काई फोर्स ने 12.25 करोड़ की कमाई पहले दिन हासिल की थी. हालांकि देवा की रिलीज के दिन यानी स्काई फोर्स के आठवे दिन फिल्म का आंकड़ा 2.75 करोड़ रहा है, जो पिछले 8 दिनों में सबसे बड़ी गिरावट है. इसके बाद भारत में स्काई फोर्स का कलेक्शन 89.25 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 111.5 करोड़ हो गया है. हालांकि 160 करोड़ के बजट से अभी भी फिल्म दूर नजर आ रही है.
आठ दिनों में कलेक्शन देखें तो पहले दिन 12.25 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने हासिल की. इसके बाद दूसरे दिन 22 करोड़ की कमाई के साथ उछाल देखने को मिला. तीसरे दिन 28 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. चौथे दिन कलेक्शन 7 करोड़ रहा है. पांचवे दिन 5.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. छठे दिन 6 करोड़, सातवें दिन 5.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. इसके साथ ही 86.5 करोड़ पहले हफ्ते का कलेक्शन रहा है. जबकि आठवें दिन 2.75 करोड़ कमाई रही.