Sky Force Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार के लिए साल 2025 की शुरुआत काफी बेहतर कही जा सकती है. उनकी फिल्म स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि फिल्म की कमाई दिन पर दिन घटती जा रही है. लेकिन रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं. और फिल्म देखकर आने वाले इस फिल्म की तारीफ करने में भी देर नहीं लगा रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहारिया नजर आ रहे हैं. उनका भी डेब्यू, इस मूवी के जरिए काफी शानदार रहा. चलिए जानते हैं कि रिलीज के 13वें दिन अक्षय कुमार की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा रही है.
स्काई फोर्स की 13वें दिन की कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स सौ करोड़ में शामिल हो चुकी है. फिल्म के तेरहवें दिन का कलेक्शन भी कुछ गिरा जरूर लेकिन ठीक ठाक कमाई का आंकड़ा छू ही लिया. फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर करने वाली साइट Sacnilk.com की मानें तो स्काई फोर्स मूवी रिलीज के तेरहवें दिन 1.60 करोड़ रु. कमाने में कामयाब रही है. ये आंकड़ा फिल्म का टोटल कलेक्शन है. यानी फिल्म जितनी भाषाओं में रिलीज हुई है, सब में कुल मिलाकर फिल्म ने इतनी कमाई की है. जिसके बाद फिल्म की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 104.55 करोड़ हो गई है.
क्या है फिल्म की कहानी
स्काई फोर्स के नाम से ही जाहिर है कि फिल्म हवाई हमले से जुड़ी हुई है. साल 1965 में भारत पाक वॉर के दौरान जब पहली बार हवाई हमला किया गया, उसी पर बेस्ड ये फिल्म बनाई गई है. उस युद्ध में शामिल वायु सेना के कई जांबाजों को सरकार ने 23 साल बाद परम वीर चक्र दिया था. उस दौर की जंग के साथ साथ फिल्म में ये भी बताया गया है कि जंग लड़ने वाले सैनिकों के परिवार और बच्चों पर क्या गुजरती है. बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने.