हड्डियों का ढांचा पर बाहुबली से कम नहीं तेवर, इस आदमी का झन्नाटेदार डांस देख लोगों को लगा 440 वॉट का करंट, बोले- कोई तो रोक लो

एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिखने में तो हड्डियों के ढांचे की तरह है, लेकिन उसके तेवर किसी डॉन की तरह है. इस शख्स का डांस देख लोग भी हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शरीर में ताकत नहीं लेकिन खुद को बाहूबली समझ रहा ये शख्स
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स शॉर्ट फॉर्मेट का कंटेंट सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. कई लोग इन प्लेटफॉर्म्स का ज्यादातर इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते हैं. इंस्टाग्राम रील्स, यूट्यूब शॉर्ट्स के अलावा एक्स पर भी लोग फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं. एक्स पर इन दिनों यूजर्स को एक फनी वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में हड्डी के ढांचे सा दिखने वाला शख्स बाहुबली की तरह पोज दे रहा है. यूजर्स हड्डी के ढांचे से दिखने वाले शख्स के बॉडी बिल्डर वाले अंदाज को देख लोटपोट हो रहे हैं.एक्स यूजर्स चुटकी लेते हुए इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में वीडियो में नजर आ रहे शख्स की तुलना गैंगस्टर मन्या सुर्वे से की गई है. फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है. बता दें गैंगस्टर मन्या सुर्वे के एनकाउंटर पर आधारित जॉन अब्राहम की फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' बनाई थी.

हड्डी जैसे शख्स का बाहुबली पोज

वीडियो में फूड स्टॉल के पास बैठकर एक शख्स कुछ खाते दिखाई देता है. खाने की प्लेट रखकर हड्डी के ढांचे सा दिखने वाला यह शख्स अचानक से एक हरियाणवी गाने पर डांस करने लगता है. इस दौरान वह किसी बाहुबली बॉडी बिल्डर जैसा पोज भी देता है. शर्टलेस होकर अपने मूव्स दिखा रहे शख्स के शरीर की हड्डियां वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रही है. शख्स का डांस लोगों को इतना फनी लग रहा है कि वह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक्स पर शेयर किया गया यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मजा आ गया." दूसरे यूजर ने लिखा, "आराम से भाई! कहीं पुर्जे बाहर न आ जाए."


गैंगस्टर था मान्या सुर्वे

फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने इस फनी वीडियो को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मान्या सुर्वे का छोटा भाई... बनिया सुर्वे." बता दें 80 के दशक में मुंबई में गैंगस्टर मान्या सुर्वे का सिक्का चलता था. आम लोग ही नहीं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी मान्या से खौफ खाता था. मुंबई पुलिस ने इस कुख्यात गैंगस्टर को एनकाउंटर में मार गिराया था. एनकाउंटर और मान्या सुर्वे पर आधारित 2013 में आई फिल्म शूटआउट एट वडाला को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया था. जॉन अब्राहिम ने इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था. जॉन के अलावा अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, कंगना रनौत, सोनू सूद और तुषार कपूर भी इस फिल्म में नजर आए थे.  

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: संसद में आज भी हंगामे के आसार | Parliament Winter Session | Amit Shah