Skanda Vs Chandramukhi 2: फुकरे 3 की धूम में खोई साउथ की स्कंदा और चंद्रमुखी 2, लेकिन फिर भी हासिल कर ली ये कमाई

Skanda Vs Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 8: फुकरे 3 की धूम में साउथ की 2 फिल्में चंद्रमुखी और स्कंदा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम हो गया है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
Skanda Vs Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 8 फिल्मों ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Skanda Vs Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर एक साथ सात फिल्में रिलीज हों ऐसा कम देखने को मिलता है. लेकिन ऐसा 28 सितंबर को देखने को मिला. जहां साउथ और बॉलीवुड की टक्कर देखने को मिली. हैरान वाली बात यह है कि बॉलीवुड की कुछ फिल्में जहां कमाई के मामले में आगे निकलते हुए नजर आई तो वहीं साउथ की दो फिल्मों की आपस में ही टक्कर देखने को मिल रही है. यह और कोई नहीं कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 और राम पोथिनेनी की स्कंदा है, जो बॉक्स ऑफिस पर धक्के खाते हुए कलेक्शन हासिल करती हुई दिख रही है. लेकिन इन सबके बीच फिल्मों ने इतनी कमाई अपने नाम कर ली है. 

Advertisement

राम पोथिनेनी की स्कंदा के कलेक्शन की बात करें तो सचनिल्क के अनुसार, आठवें दिन राम पोथिनेनी की फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है, वहीं भारत में फिल्म का कलेक्शन 38.15 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड 47.7 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 43.5 करोड़ अपने नाम कर चुकी है, जिसके मुकाबले चंद्रमुखी 2 थोड़ा पीछे दिख रही है. 7 दिनों की कमाई में पहले दिन 11.5 करोड़, दूसरे दिन 5.05 करोड़, तीसरे दिन 5.3 करोड़, चौथे दिन 6.95 करोड़, पांचवे दिन 4.9 करोड़, छठे दिन 1.75 करोड़ और सातवें दिन 1.45 करोड़ की कमाई स्कंदा ने की.   

चंद्रमुखी 2 का कलेक्शन देखें तो आठवें  दिन 1.90 करोड़ की कमाई कंगना रनौत की फिल्म ने अपने नाम किया है. इसके बाद फिल्म का कलेक्शन 34.55 करोड़ भारत में कमाई हासिल हुई है. जबकि दुनियाभर में 45 करोड़ यह आकंडा पहुंच गया है. वहीं इंडिया ग्रॉस 38.64 करोड़ का कलेक्शन है. 8 दिनों का कलेक्शन देखें तो पहले दिन 8.25 करोड़, दूसरे दिन 4.35 करोड़, तीसरे दिन 5.05 करोड़, चौथे दिन 6.8 करोड़, पांचवे दिन 4.55 करोड़, छठे दिन 2.05 करोड़ और सातवें दिन 1.9 करोड़ रुपए की कमाई हासिल की है.  

Advertisement