Skanda Vs Chandramukhi 2: बॉलीवुड नहीं साउथ की दो फिल्मों स्कंदा और चंद्रमुखी 2 के बीच कांटे की टक्कर, कलेक्शन देख लगेगा झटका

Skanda Vs Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 7: साउथ सुपरस्टार राम पोथिनेनी की स्कंदा को टक्कर देने कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 तूफान की तरह आगे बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Skanda Vs Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 7 दोनों फिल्मों ने की कमाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Skanda Vs Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 7
  • स्कंदा या चंद्रमुखी 2 में कौन रहा आगे
  • राम पोथिनेनी की है स्कंदा और कंगना रनौत की है चंद्रमुखी 2
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Skanda Vs Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड के बाद साउथ में चंद्रमुखी के साथ डेब्यू करने वाली कंगना रनौत बॉक्स ऑफिस पर एडी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आ रही हैं और राम पोथिनेनी की स्कंदा को जबरदस्त टक्कर देती दिख रही हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कभी कोई तो कभी कोई आगे या पीछे निकल रहा है. लेकिन अब इस कांटे की टक्कर में नया मोड़ आ रहा है जब साउथ स्टार राम पोथिनेनी को कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 टक्कर देती हुई नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन

पहले बात चंद्रमुखी 2 की करते हैं, जिसने सातवें दिन 1.90 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. इसके बाद फिल्म का कलेक्शन 32.95 करोड़ हो गया है. जबकि दुनियाभर में 42.45 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 36.45 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर चुकी है. वहीं बीते 6 दिनों की बात करें तो पहले दिन 8.25 करोड़, दूसरे दिन 4.35 करोड़, तीसरे दिन 5.05 करोड़, चौथे दिन 6.8 करोड़, पांचवे दिन 4.55 करोड़ और छठे दिन 2.05 करोड़ की कमाई की है.  

स्कंदा के कलेक्शन की बात करें तो सातवें दिन राम पोथिनेनी की फिल्म ने 1.70 करोड़ की कमाई की है, जो कि चंद्रमुखी 2 से कम है. वहीं भारत में फिल्म का कलेक्शन 37.15 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड 46 करोड़ तो इंडिया ग्रॉस 41.8 करोड़ अपने नाम कर चुकी है, जिसके मुकाबले चंद्रमुखी 2 थोड़ा पीछे है. 6 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 11.5 करोड़, दूसरे दिन 5.05 करोड़, तीसरे दिन 5.3 करोड़, चौथे दिन 6.95 करोड़, पांचवे दिन 4.9 करोड़ और छठे दिन 1.75 करोड़ की कमाई स्कंदा ने कर ली है.  

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Seat Sharing को लेकर दलों के बीच चर्चा तेज, बैठकों को दौर शुरु | NDA | INDIA