साउथ की इस सुपरहिट फिल्म के 6 साल में बने 6 रीमेक, कहानी ऐसी हर भाषा में रही ब्लॉकबस्टर

आपने फिल्मों के रीमेक के बारे में तो बहुत सुना होगा. लेकिन आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं जिसके छह रीमेक बने और सारे के सारे हिट रहे. जानते हैं इस फिल्म का नाम..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साउथ की इस फिल्म के बन चुके हैं छह रीमेक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड हो या साउथ फिल्म इंडस्ट्री हर जगह फिल्म हिट होने के लिए शानदार स्क्रिप्ट और अच्छी स्टारकास्ट की जरूरत है. ऐसे में कई फिल्में महज अपनी कहानी से ही हिट हो जाती हैं और कुछ फिल्में बड़ा बजट होने के बावजूद फ्लॉप हो जाती हैं. ऐसी ही एक शानदार फिल्म की आज बात करते हैं जो सात साल में सात बार बनी और हर बार इसका रीमेक सुपरहिट साबित हुआ. इस फिल्म के छह रीमेक बने और सभी ने छप्पर फाड़कर सक्सेस हासिल की. ये फिल्म बॉलीवुड में भी हिट रही और साउथ में भी इसने झंडे गाड़ दिए.

बात हो रही है सुपरहिट फिल्म दृश्यम की. वही दृश्यम जिसमें अजय देवगन नजर आए थे. बता दें कि मूल यानी ओरिजिनल दृश्यम 2013 में मलयालम भाषा में बनी थी. इसमें मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में थे. उनके साथ असिंबा हसन, मीना और एस्थर अनिल अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट रही और इसकी कहानी ने लोगों को सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर कर डाला. तीन से पांच करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय 75 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली थी. इसके बाद इस कहानी पर कई लोगों की नजर गई और इसके रीमेक बनने लगे.

2014 में इस फिल्म के दो रीमेक बने. पहला कन्नड़ में दृश्य नाम से बना और दूसरी फिल्म तेलुगु में बनी जिसका नाम भी दृश्यम ही था. खास बात ये रही कि इस फिल्म का कन्नड़ रीमेक महज 4 करोड़ में बना था और उसने 45 करोड़ रुपए की कमाई की. इसमें वेंकटेश ने मोहनलाल की भूमिका निभाई थी. 2015 में इसका तमिल रीमेक आया और इसमें कमल हसन लीड रोल में थे.

इसके बाद बॉलीवुड की एंट्री हुई और अजय देवगन को लेकर हिंदी फिल्म बनी. नाम वही था, दृश्यम. इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े. 48 करोड़ में बनी फिल्म ने दुनिया भर में 110 करोड़ की कमाई कर डाली. देश तो देश विदेश में भी इस फिल्म के रीमेक बने. श्रीलंका में इसका रीमेक बना और फिल्म का नाम था धर्मयुद्ध, फिल्म हिट रही. यहां तक कि चीन ने भी इस फिल्म का रीमेक बना डाला और इसका नाम था स्लीप विदाउट ए शैफर्ड.

Featured Video Of The Day
Al Falah University ED Raid: Delhi Blast Case में अल फलाह पर कसता शिकंजा, दिल्ली से फरीदाबाद तक रेड
Topics mentioned in this article