Sitaare Zameen Par Box Office Day 1: आमिर खान अपनी ही फिल्म का तोड़ेंगे रिकॉर्ड! पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है सितारे जमीन पर

Sitaare Zameen Par Box Office Prediction Day 1: 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में आमिर खान की सितारे जमीन पर रिलीज हो गई है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों का रिव्यू आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sitaare Zameen Par Box Office: सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस
नई दिल्ली:

Sitaare Zameen Par Box Office Opening Prediction: आमिर खान की बड़े पर्दे पर वापसी वाली फिल्म सितारे जमीन पर की चर्चा बीते कुछ दिनों से हो रही है, जिसके चलते अंदाजा लगाया जा सकता है कि आमिर खान की फिल्म की ओपनिंग उनकी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, एडवांस बुकिंग की सेल्स की मानें तो 6.88 करोड़ तक की कमाई फिल्म ओपनिंग डे पर हासिल करेगी. जबकि कहा जा रहा है कि फिल्म 10 करोड़ तक की कमाई पहले दिन कर सकती है और अगर ऐसा हुआ तो आमिर खान की 2022 में आई लाल सिंह चड्ढा का 11.70 करोड़ की ओपनिंग का रिकॉर्ड फिल्म तोड़ सकती है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, सितारे जमीन पर के हिंदी वर्जन के 9542 शोज की 1.15 लाख की टिकट बिक चुकी है. जबकि तमिल वर्जन की 163 शोज की टिकट 2.73 लाख की टिकट बिकी है. वहीं तेलुगू वर्जन की 342 शोज की टिकट 9.84 लाख की है. इन सब के बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग की कमाई 6.88 करोड़ तक रही है. 

ट्रेड एनालिस्ट ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में  कहा है कि सितारे जमीन पर को स्लो स्टार्ट मिल सकती है. लेकिन धीरे धीरे यह मोमेटम जारी रहेगा. 

गौरतलब है कि आमिर खान की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म की बात करें तो लाल सिंह चड्ढा 11.70 करोड़ के साथ है, जिसे मिक्स रिव्यू मिले थे. वहीं उम्मीद की जा रही है कि 8 करोड़ की कमाई ओपनिंग डे पर सितारे जमीन पर कर सकती है. जबकि 2007 में आई तारे जमीन पर ने 2.62 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी और फैंस का प्यार फिल्म को मिला था. 

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi: Mumbai के लालबाग के राजा के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा के कड़े इंतजाम