Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: चार दिन में 100 करोड़ पार कर पाई आमिर खान की फिल्म? पढ़े रिपोर्ट कार्ड

23 जून को बड़ी गिरावट के बावजूद फिल्म ने आमिर खान की पिछली रिलीज लाल सिंह चड्ढा की डोमेस्टिक कमाई को पीछे छोड़ दिया है, जिसने ₹61.36 करोड़ की कमाई की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sitaare Zameen Par Box Office Collection
नई दिल्ली:

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 4: वीकेंड पर कलेक्शन में शानदार बढ़त के बाद आमिर खान की सितारे जमीन पर ने अपनी रिलीज के पहले सोमवार (23 जून) को अपनी कमाई में गिरावट देखी. Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को सिर्फ ₹8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. हालांकि फिल्म ने आमिर की पिछली रिलीज लाल सिंह चड्ढा की भारत में कमाई को पीछे छोड़ दिया है. ताजा अपडेट के मुताबिक आमिर की सितारे जमीन पर ने अपने पहले रविवार को ₹27.25 करोड़ का कलेक्शन किया, लेकिन सोमवार को इसमें भारी गिरावट आई और सिर्फ ₹8.50 करोड़ का कलेक्शन हुआ. दर्शकों से मिले पॉजिटिव रिव्यू के बावजूद फिल्म अपने पहले सोमवार को दहाई का आंकड़ा भी छूने में विफल रही. फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब ₹66.65 करोड़ हो गया है.

बड़ी गिरावट के बावजूद फिल्म ने आमिर खान की पिछली रिलीज लाल सिंह चड्ढा की डोमेस्टिक कमाई को पीछे छोड़ दिया है, जिसने ₹61.36 करोड़ की कमाई की थी. दुनिया भर में कमाई के मामले में, फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ₹95.75 करोड़ की कमाई की है और ₹100 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है.

फिल्म को इंडस्ट्री से भी तारीफ मिली है. दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "सितारे जमीन पर ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड छलांग लगाई है, यह जानकर बहुत खुशी हुई. कौन कहता है कि अच्छी फिल्मों को दर्शक नहीं पसंद करते. आमिर खान और उनकी टीम को बधाई." रितेश देशमुख और महेश बाबू ने भी फिल्म की तारीफ की.

सितारे जमीन पर

दिव्य निधि शर्मा की लिखी और आर.एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को प्रोड्यूस आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका ने किया है. सितारे जमीन पर एक बास्केटबॉल कोच की जर्नी पर आधारित है, जो बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए दस दिव्यांग व्यक्तियों को ट्रेन करता है. आमिर के साथ, फिल्म में अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर भी हैं. जेनेलिया डिसूजा फिल्म में आमिर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं.

Featured Video Of The Day
Jammu: उफनती हुई चिनाब नदी में बह रहे BSF Sub-Inspector की लोगों ने बचाई जान | floods