Sitaare Zameen Par Box Office Collection: गिरावट के बावजूद अच्छी कमाई कर रही आमिर खान की फिल्म, 6 दिन में कमा लिए इतने करोड़

Sitaare Zameen Par की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीरे धीरे बढ़ रही है लेकिन ये एक बड़ा आंकड़ा भी छू सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sitaare Zameen Par Box Office Collection
नई दिल्ली:

Sitaare Zameen Par Box Office Collection: 20 जून 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर आई बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने अपने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि दूसरी तरफ साउथ के एक्टर धनुष की 'कुबेरा' ने बुधवार(25 जून) को अपनी कमाई में गिरावट देखी. आइए यहां उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं. फैमिली ड्रामा फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने पिछले दिन की तुलना में बुधवार को अपने बॉक्स ऑफिस नंबरों में 20.35% की गिरावट देखी. 

मंगलवार(24 जून) को 8.5 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने बुधवार (25 जून, 2025) को 6.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बावजूद आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 82.40 करोड़ रुपये रहा. बॉलीवुड फिल्म 2007 में आई 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल है और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. दिव्य निधि शर्मा की लिखी इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.3 है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो इससे पहले आमिर खान करीना कपूर खान के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे. इस फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया था और अतुल कुलकर्णी, विंस्टन ग्रूम और एरिक रोथ ने इसे लिखा था. दूसरी तरफ जेनेलिया देशमुख को आखिरी बार गुजराती फिल्म 'वेद' में रितेश देशमुख के साथ देखा गया था.

छठे दिन 'कुबेर' की कमाई में आई गिरावट

एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कुबेर' के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक धनुष-रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म की कमाई में 31.11% की गिरावट देखी गई. शेखर कम्मुला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बुधवार को 4.03 करोड़ रुपये कमाए. अब फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 65.28 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. कथित तौर पर 120-150 करोड़ रुपये के बजट में बनी तेलुगु भाषा की यह फिल्म दुनिया भर में 97 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है.

Featured Video Of The Day
गुस्से में पत्नी ने चबा लिया पति का कान! Kanpur का ये मामला देख हैरान रह जाएंगे | UP News