शाहरुख के गाने पर लड़कियों ने किया ऐसा 'कठपुतली' डांस लोग नहीं कर पाए आंखों पर यकीन, बोले- चाबी वाली डॉल

सोशल मीडिया पर दो बहनों का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों किसी कठपुतली की तरह डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं. हमें यकीन है कि आपने भी पहले कभी ऐसा 'पपेट' डांस नहीं देखा होगा,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बहनों का Puppet डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

पुराने समय में शादियों में कठपुतली का डांस हुआ करता था, लेकिन समय बदला और डीजे ने ट्रेडिशनल डांसेज की जगह ले ली. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो आपको उस दौर की याद दिलाता है, जब कठपुतली का डांस (Puppet Dance) देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटती थी. वीडियो में दो लड़कियां बड़े ही खूबसूरती से हूबहू कठपुतलियों की तरह डांस करती नजर आती हैं. द शाह ट्वीन्स के नाम से जानी जाने वाली जुड़वा बहनें पूनम और प्रियंका ने किसी फंक्शन के दौरान ये खूबसूरत डांस किया है.

वायरल हुआ बहनों का कठपुतली डांस (Sisters Puppet Dance)

वीडियो में दोनों बहनें येलो और रेड लहंगे में सच में कठपुतलियों (Puppet Dance Video) सी नजर आती हैं. दोनों फिल्म परदेस के सॉन्ग ‘जरा तस्वीर से..' पर एकदम हटके अंदाज में डांस करती हैं. उनके हाथों के मूवमेंट्स और डांस स्टेप्स देख ऐसा लगता है, जैसे सच में कठपुतलियां ही सामने खड़ी होकर नाच रही हों.

लोगों ने दिए रिएक्शन

वीडियो पर महज कुछ दिनों में 8 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट कर शाह ट्वीन्स के इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सबसे खूबसूरत देसी बार्बी की डांस और कोरियोग्राफी दोनों खूबसूरत है'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'इनको चाभी भरकर किसने छोड़ दिया'. तीसरे ने लिखा, 'वाह कितना अमेजिंग डांस, सच में कठपुतली कर रहे हो आप लोग'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'मैं तो गुड़िया समझा पहले लेकिन ये तो रियल हैं'. 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत