बहन सुपरस्टार, खुद अजय-अक्षय की हीरोइन बन कर भी नहीं संवार सकी करियर, 6 साल में नहीं दी एक भी हिट, अब बनी यूट्यूब इंफ्लूएंजर

ये एक्ट्रेस पिछले छह साल से एक हिट फिल्म के लिए तरस रही है. फिल्मों में नाकामी मिली तो एक्ट्रेस ने म्यूजिकल कॉन्सर्ट करके नाम कमाने का रास्ता चुना. लेकिन वो तरीका भी रास नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Parineeti Chopra Childhood Photo: तस्वीर में दिख रही बच्ची की बहन है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

Parineeti Chopra Childhood Photo: फिल्म इंड्स्ट्री का दस्तूर है कि जितने बड़े सितारे के साथ काम करने का मौका मिलेगा, नाम उतना ही जल्दी आगे बढ़ेगा. अधिकांश एक्टर एक्ट्रेस का करियर संवारने में ये फॉर्मूला कारगर साबित रहा है. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी है जो इस का भी फायदा नहीं उठा पाई. अपने करियर में इस एक्ट्रेस ने अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे हिट एक्टर्स के साथ काम किया. नाम भी अच्छा खासा मिला. लेकिन उसके बाद पिछले छह साल से एक हिट फिल्म के लिए तरस रही है. फिल्मों में नाकामी मिली तो एक्ट्रेस ने म्यूजिकल कॉन्सर्ट करके नाम कमाने का रास्ता चुना. लेकिन वो तरीका भी रास नहीं आया.

सुपरस्टार की हैं बहन

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. वो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा हैं. प्रियंका चोपड़ा देश से लेकर विदेश तक में नाम कमा रही हैं. लेकिन परिणीति चोपड़ा उनके नक्शे कदम पर चलने के बावजूद फिल्म इंड्स्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं दिखा की हैं. अपने 13 साल के पूरे फिल्मी करियर में परिणीति चोपड़ा ने सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर मूवी दी है. इसके बाद से ही वो फिल्म इंड्स्ट्री में कामयाबी पाने के लिए तरस रही हैं. परिणीति चोपड़ा ने पिछले छह साल में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. उनकी पहली फिल्म थी बैंड बाजा बरात. जो एक एवरेज मूवी साबित हुई. उनके हिस्से में सिर्फ एक ही जबरदस्त हिट मूवी शामिल है वो है अजय देवगन के साथ वाली गोलमाल अगेन.

अब यू ट्यूब पर बनाया चैनल

परिणीति चोपड़ा ने फिल्मों के अलावा म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी हाथ आजमाया. लेकिन सिंगिंग की दुनिया भी उन्हें कुछ खास रास नहीं आई. इसके बाद अब वो यू ट्यूब पर अपना एक चैनल चला रही हैं. इस बारे में परिणीति चोपड़ा ने कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि वो अब क्या कर रही हैं. इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों ने एक यूट्यूब व्लॉग शुरू किया जाए. ताकि लोगों को उनके सवाल का जवाब मिलता रहे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में किसने की 'गब्बर सिंह' से Lalu Yadav की तुलना? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article