60 और 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम करने वाली इस एक्ट्रेस की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था, लेकिन क्या आपको पता है कि मुमताज की बहन मलिका भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस थी और खूबसूरती के मामले में बहन को टक्कर देती थी. बहन मुमताज की तरह मलिका अस्करी ने भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही एक्टिंग की दुनिया में आगाज किया था. मलिका अस्करी को स्क्रीन पर मलिका के नाम से जाना जाता था. अपने करियर में उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था और बहन के साथ भी कई फिल्मों में दिखाई दी थी.
40 से ज्यादा फिल्में
मलिका अस्करी ने ज्यादातर 60 और 70 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया था. एक्ट्रेस पर्दे पर ग्रामीण से लेकर शहरी लड़की तक के रोल्स को बहुत खूबसूरती से निभाती थी, साथ ही कई गानों और डांस सीक्वेंस में भी नजर आई. एक्ट्रेस ने 'एक मुसाफिर एक हसीना', 'आरजू', 'सूरज', 'मेरे महबूब और 'हमसाया' जैसी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी. बहन मुमताज के साथ उन्होंने रूप का मस्ताना और कठपुतली जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया था. मल्लिका ने कठपुतली में मुमताज की पड़ोसी का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
मलिका अपनी शादी के बाद दारा सिंह की करीबी रिश्तेदार बन गई. दरअसल, एक्ट्रेस ने दारा सिंह के भाई और पहलवान रंधावा से शादी रचाई थी. मलिका के पति रंधावा पहलवान के साथ-साथ एक्टर भी थी. एक्ट्रेस ने पति के साथ भी कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है. शादी के बाद मलिका दो बच्चों की मां बनी. मल्लिका के बेटे शाद रंधावा ने भी एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाई वहीं बेटी का नाम शहनाज है. शाद ने साल 2006 में मोहित सूरी की फिल्म वो लम्हें के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदर रखा था.
मुमताज की बेहद खूबसूरत बहन मल्लिका भी अपने समय में रह चुकी हैं मशहूर एक्ट्रेस, पहलवान से रचाई थी शादी, आज बेटा है जाना माना एक्टर
मलिका अस्करी को स्क्रीन पर मलिका के नाम से जाना जाता था. अपने करियर में उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था और बहन के साथ भी कई फिल्मों में दिखाई दी थी.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
खूबसूरती में बहन मुमताज से कम नहीं मल्लिका अस्करी
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: क्या पाकिस्तान आतंकवाद और POK पर बात करेगा? | Muqabla
Topics mentioned in this article