'सिर्फ तुम' में दीपक की आरती बनी प्रिया गिल का बदल गया है लुक, पहचानने के लिए करनी पड़ेगी मशक्कत

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी आईं, जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन अचानक वह गुमनामी में चली गईं. ऐसी ही एक्ट्रेस 'सिर्फ तुम' फेम एक्ट्रेस प्रिया गिल भी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'सिर्फ तुम' की एक्ट्रेस प्रिया गिल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी आईं, जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन अचानक वह गुमनामी में चली गईं. ऐसी ही एक्ट्रेस 'सिर्फ तुम' फेम एक्ट्रेस प्रिया गिल भी है. प्रिया गिल 'सिर्फ तुम' में संजय कपूर और सुष्मिता सेन के साथथ नजर आई थीं. 'सिर्फ तुम' में दीपक (संजय कपूर) और आरती (प्रिया गिल) की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी, और इसकी रिलीज को अब 23 साल हो गए हैं. लेकिन अब भी यह फिल्म और इसकी एक्ट्रेस प्रिया गिल की तस्वीर फैन्स के जेहन में एकदम ताजा है.

प्रिया गिल की सोशल मीडिया पर कई फोटो मौजूद हैं. ऐसी ही उनकी एक फोटो 2017 की है, जिसे सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. प्रिया गिल की इस फोटो को उनकी एक दोस्त ने खींचा है. इस फोटो में भी उनके फैन्स सिर्फ तुम की आरती को आसानी से पहचान ले रहे हैं. 

प्रिया गिल साल 1995 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. प्रिया ने 1996 में 'तेरे मेरे सपने' फिल्म के साथ बॉलीवुड में आगाज किया था. इसके अलावा वह सिर्फ तुम, जोश और एलओसी कारगिल जैसी फिल्मों में नजर आईं. लेकिन बॉलीवुड में उनकी तकदीर बहुत अच्छी नहीं रही. जिसकी वजह से उन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा का रुख किया. उन्होंने पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया. लेकिन 2006 की भैरवी के बाद उन्होंने फिल्मों को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि शादी के बाद अब अमेरिका में रह रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kalyan Building Collapse | Delhi School Fire | TDP Worker | Coronavirus Updates