Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: दूसरे वीकेंड पर कौन पड़ा किस पर भारी, देखें सिंघम अगेन - भूल भुलैया 3 की इस हफ्ते कौन रहा आगे

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 10: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच कांटे की टक्कर के बीच दूसरे वीकेंड पर कौन रहा आगे. जानें यहां.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3 में किसने की ज्यादा कमाई
नई दिल्ली:

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 10: दीवाली के खास मौके पर रिलीज हुईं मचअवेटेड फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जहां हर दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म का कलेक्शन आगे बढ़ता दिख रहा है तो वहीं अजय देवगन की फिल्म में गिरावट देखने को मिल रही है. इसी के चलते अब दूसरा वीकेंड निकल चुका है, जिसके बाद सिंघम अगेन या भूल भुलैया 3 में कौन आगे है. इस पर फैंस की नजर टिकी हुई हैं. इसी लिए हम आपके लिए दोनों फिल्मों के 10 दिनों के कलेक्शन की रिपोर्ट लेकर आए हैं. 

सिंघम अगेन की बात करें तो 10 दिनों 206.5 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने भारत में हासिल किया है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 250 करोड़ पार का है. जबकि फिल्म का बजट 250 से 300 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ की ओपनिंग की, जिसके बाद दूसरे दिन 42.5 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवे दिन 14 करोड़, छठे दिन 10.5 करोड़, सातवें दिन 8.75 करोड़, आठवें दिन 8 करोड़, नौंवे दिन 12.25 करोड़ और तीसरे दिन 13.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. 

भूल भुलैया 3 की बात करें तो 199.5 करोड़ की कमाई दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने की है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 250 करोड़ के करीब है. जबकि बजट 150 करोड़ तक का बताया जा रहा है. दिनों के हिसाब से पहले दिन 35.5 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 33.5 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवे दिन 14 करोड़, छठे दिन 10.75 करोड़, सातवें दिन 9.5 करोड़, आठवें दिन 9.25 करोड़, नौंवे दिन 15.5 करोड़ और दसवें दिन 16.5 करोड़ की फिल्म ने कमाई हासिल की है.   

Advertisement

गौरतलब है कि भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन से एक दिन पहले अमारन रिलीज हुई थी, जो वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!