प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज हो सकती है अजय देवगन की सिंघम अगेन!

अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ नजर आए थे. फिल्म में सलमान खान का कैमियो था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किस ओटीटी पर आ सकती है सिंघम अगेन
नई दिल्ली:

अजय देवगन ने दिवाली के मौके पर सिंघम अगेन रिलीज करके फैंस को ट्रीट दी थी. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज था. फिल्म की कहानी एकदम हटकर थी. सिनेमाघरों के बाद सिंघम अगेन के अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. सिंघम अगेन की ओटीटी रिलीज की बात करें तो ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है. इस बात की जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दी गई है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक रिलीज को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.

सिंघम अगेन की कहानी की बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर, करीना कपूर को किडनैप कर लेते हैं. उसके बाद अजय देवगन अपनी पूरी टीम लेकर करीना को छुड़ाने के लिए जाते हैं. फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है.

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज हुई थी. इससे पहले सिंघम और सिंघम रिटर्न रिलीज हुई थीं. इनका निर्देशन भी रोहित शेट्टी ने किया था. इस सीरीज की फिल्मों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Delhi टू Kolkata बवाल, Mamata की पेन ड्राइव में क्या है?
Topics mentioned in this article