अजय देवगन ने दिवाली के मौके पर सिंघम अगेन रिलीज करके फैंस को ट्रीट दी थी. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद जितना बज था उतना फिल्म आने के बाद नहीं दिखा. सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल भी नहीं दिखा पाई. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से क्लैश अजय देवगन को भारी पड़ गया. सिनेमाघरों के बाद सिंघम अगेन के अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. जिन लोगों ने सिनेमाघरों में इस फिल्म को नहीं देखा वो ओटीटी पर रिलीज होने का वेट कर रहे हैं. आइए आपको फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में जानकारी देते हैं.
कब और किस OTT पर रिलीज होगी सिंघम अगेन?
सिंघम अगेन (Singham Again) की ओटीटी रिलीज की बात करें तो ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन 27 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है. मगर 27 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज होती है तो न्यू ईयर पर ये फैंस के लिए ट्रीट होने वाली है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक रिलीज को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. कंफर्म डिटेल्स के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
क्या है सिंघम अगेन की कहानी?
सिंघम अगेन की कहानी की बात करें तो इसमें मॉर्डन रामायण दिखाई गई है. कैसे अर्जुन कपूर करीना कपूर को किडनैप कर लेते हैं. उसके बाद अजय देवगन अपनी पूरी टीम लेकर करीना को छुड़ाने के लिए जाते हैं. फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है.
सिंघम अगेन की स्टारकास्ट में कौन से सितारे?
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. 1 नवंबर को रिलीज हुई सिंघम अगेन का क्लैश कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से हुआ था. भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन से आगे निकल गई है.