Singham Again Movie Review Live: ना कहानी, ना एक्टिंग, पूरी तरह निराश करती हैं आठ स्टार्स की फ़िल्म

Singham Again Movie Review In Hindi: अजय देवगन की सिंघम अगेन का फर्स्ट रिव्यू आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Singham Again Review In Hindi: सिंघम अगेन का रिव्यू हिंदी में
नई दिल्ली:

Singham Again Movie Review: अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और सलमान खान की सिंघम अगेन रिलीज हो गई है. सिंघम अगेन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. इससे पहले सिंघम सीरीज की दो फिल्में आ चुकी हैं और दोनों ही फिल्मों को खूब पसंद भी किया गया है. लेकिन इस बार सिंघम अगने में कैमियो की बहार है और बॉलीवुड के नौ दिग्गज सितारे फिल्म में जौहर दिखाते नजर आ रहे हैं. आइए जानते कैसी है फिल्म, पढ़ें मूवी रिव्यू...

अजय देवगन की बेहद खराब एंट्री देखने को मिलती है और एक्शन सीन बचकाना लगता है. जबकि एक्शन सीन के नाम पर शोर और बेतुका एक्शन है. उनकी डायलॉग डिलीवरी भी निराश करती है. अजय देवगन सिंघम के रोल में एकदम अलग हैं ना पहले जैसी आग और ना ही जोश. कहानी भी यहां वहां जा रही है. सिंघम पूरी तरह से एवेंजर्स से प्रेरित है. जिस तरह से एवेंजर्स सुपरहीरोज की फौज है वैसे ही शिवा स्क्वॉड इंडिया के सारे सिंघम की फौज है.

अभी तक फिल्म को देख कर ना तो लॉजिक समझ आ रहा है और बहुत ही खराब एक्टिंग देखने को मिल रही है. करीना की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी किसी नौटंकी से कम नहीं है. रामायण का रेफरेंस भी फिल्म में सटीक नहीं बैठ रहा है. सिंघम की फिल्म में सिचुएशनशिप और पुराने दिनों का रोमांस का पूरा एक चैप्टर है, जो बहुत बोरिंग और थोपा हुआ लगता है.

रोहित शेट्टी को अब कॉप अनविजिटेड बनाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि कंटेंट बचा नहीं है ऐसा लगता है. पहला कैमियो दीपिका का है, उनके डायलॉग वीक हैं और एक्टिंग नहीं नौटंकी है. सिंघम में विलेन वीक है वो वेट करते हैं एक्टर पहले पोज दे और फिर उन्हें मारे. अर्जुन कपूर रावण का प्रतीक दिखाया गया है. इसलिए वो हंसते हुए नजर आते हैं, बिल्कुल राम लीला के रावण की तरह. बीच बीच में रामायण का सीन आना, बिल्कुल भी प्रासंगिक नहीं लगता है. 

अर्जुन कपूर ना तो डरा पाते हैं और रोहित शेट्टी के विजन ने उन्हें और डाउन किया है. अजय देवगन से ज्यादा काम तो दया शेट्टी ने किया है. टाइगर श्रॉफ के एक्शन एकदम क्लियर नहीं है. रणवीर सिंह का कैमियो भी इम्प्रैसिव नहीं है. लेकिन उनकी एक्टिंग मजेदार है. और अगर आप चुलबुल पांडे यानी सलमान खान का इंतजार कर रहे हैं तो यह इंतजार बेकार होने वाला है क्योंकि भाईजान आते तो हैं. लेकिन वह अगली फिल्म की झलक देखने को मिलती है. 

रेटिंग: 1.5/5 स्टार
डायरेक्टर: रोहित शेट्टी
कलाकार: अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और सलमान खान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरीं, रेल सेवाएं प्रभावित! | Muzaffarpur