कंगुवा, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने इस फिल्म के कलेक्शन को किया तबाह! बनी एक्टर की मूवी लगातार तीसरी डिजास्टर

Matka 2 Days Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन, कंगुवा और भूल भुलैया 3 के शोर के बीच साउथ के एक्टर वरुण तेज की मटका फ्लॉप की लिस्ट में शामिल होती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Matka Box Office Collection Day 2: मटका का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Matka 2 Days Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सिंघम अगेन, कंगुवा और भूल भुलैया 3 की चर्चा सुनने को मिल रही है. लेकिन इन सबके बीच 14 नवंबर को एक और फिल्म रिलीज हुई है, जो साउथ के एक्टर वरुण तेज की है. फिल्म का नाम है मटका, जिसकी चर्चा काफी समय से हो रही थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आते ही फिल्म वरुण तेज की तीसरी डिजास्टर फिल्म बन गई है, जिसने ओपनिंग डे और दूसरे दिन 2 करोड़ से भी कम की कमाई करके फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हो गई है. वहीं वरुण तेज की यह तीसरी डिजास्टर फिल्म साबित होती दिख रही है. 

मटका का निर्देशन करुणा कुमार ने किया है, जो कि वरुण तेज की बिग बजट फिल्मों में से एक है, जिसे 30 से 35 करोड़ में बनाया गया है. लेकिन पहले दिन फिल्म ने 71 लाख की कमाई हासिल की है, जिसमें 70 लाख तेलुगू और हिंदी में 1 लाख की कमाई. दूसरे दिन 70 लाख की कमाई फिल्म ने की है. दो दिन की कमाई 1.41 लाख हो गई है. 

वरुण तेज की इससे पहले आई दो फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो 25 अगस्त 2023 में उनकी गांडिवधारी अर्जुन रिलीज हुई थी, जिसका बजट 46 करोड़ था. लेकिन 3.02 करोड़ ही फिल्म कमा पाई थी. जबकि इसी साल 2024 में फिल्म 42 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. लेकिन 9.75 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ही फिल्म ने अपने नाम किया था. 

वरुण तेज की बात करें तो वह तेलुगू सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं, जिन्होंने साल 2014 में फिल्म मुकुंदा से एक्टिंग डेब्यू किया था. वहीं वॉर फिल्म कांचे से उन्हें फैंस की तारीफ हासिल की थी. जबकि रोमांटिक फिल्म फिदा से उन्होंने फैंस का दिल जीता था.  


 

Featured Video Of The Day
Shreyas Iyer इस सिडनी के अस्पताल में भर्ती, मैच के दौरान पसलियों में आई थी चोट | Breaking News