दीवाली रिलीज से पहले मुश्किल में बड़ी सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3, इस देश में हो गई बैन!

Diwali 2024 रिलीज सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 के आगे मुसीबत आ खड़ी हुई है क्योंकि सऊदी अरब में फिल्म को बैन का सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सऊदी अरब में बैन हो सकती है सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3
नई दिल्ली:

सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 दीवाली 2024 यानी 1 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में अपना डंका बजाने को तैयार है. बॉक्स-ऑफिस पर आगे निकलने की होड़ में अब ‘सिंघम अगेन' और ‘भूलभुलैया 3' के बीच मुकाबला तेज होता जा रहा है. भारत में 60 प्रतिशत स्क्रीन पर ‘सिंघम अगेन‘ का दबदबा है. जबकि दुनिया भर में फिल्म ने 1,900 से ज़्यादा स्क्रीन बुक की हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फि‍जी में 197 स्क्रीन शामिल हैं. वहीं सिंघम उत्तरी अमेरिका में अन्य तमिल और हिंदी रिलीज के साथ टकराव के बावजूद 760 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी, जबकि यूके और आयरलैंड में 224 सिनेमाघर होंगे. इसी बीच दोनों ही फिल्मों की रिलीज पर संकट आ खड़ा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को उनके प्रीमियर से पहले सऊदी अरब में स्क्रीनिंग नहीं होगी. 

सूत्रों से पता चला है कि रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को धार्मिक संघर्ष के चित्रण के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि अनीस बज़्मी की भूल भुलैया 3 को समलैंगिकता के संदर्भों के कारण बैन का सामना करना पड़ रहा है. 

बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्में परफेक्ट पारिवारिक मनोरंजन वाली होती हैं और ‘सिंघम अगेन' भी अपनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ अलग नहीं है. फिल्म में ड्रामा, इमोशन और एक्शन का ऐसा संगम है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा. इसमें रोहित की पुलिस यूनिवर्स के प्रतिष्ठित किरदारों जैसे बाजीराव सिंघम, सूर्यवंशी और सिम्बा को फिर से दिखाया गया है. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ हैं. रोहित शेट्टी पिक्चर्स और अजय देवगन फिल्म्स के सहयोग से जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत यह फिल्‍म रिलायंस एंटरटेनमेंट और मैडमैन वेंचर्स के सहयोग से बनाई गई है. यह रोहित शेट्टी फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म है, जिसका निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और रोहित शेट्टी ने किया है। यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

भूल भुलैया 3 की बात करें तो यह 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया की तीसरी किस्त है, जिसके दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन बतौर लीड नजर आ चुके हैं. वहीं अब भूल भूलैया 3 में भी वह नजर आ रहे हैं, जिसे डायरेक्टर अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. वहीं माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स इस फिल्म का हिस्सा हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट