सिंघम एक्टर जयंत सावरकर का निधन, 15 दिन से अस्पताल में थे भर्ती

जयंत सावरकर 88 साल के थे. उनके बेटे कौस्तुभ ने बताया कि 10-15 दिन पहले उनका ब्लड प्रेशर बहुत लो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जयंत सावरकर
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री ने आज एक शानदार कलाकार खो दिया. वेटरन एक्टर जयंत सावरकर का निधन हो गया है. जयंत 88 साल के थे. बताया जा रहा है कि बढ़ती उम्र की वजह से उनकी सेहत कुछ ठीक नहीं थी. वो पिछले 15 दिनों से मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे. आखिरकार 24 जुलाई को उन्होंने आखिरी सांसें ली. उनके निधन की खबर बेटे कौस्तुभ सावरकर ने दी. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सावरकर की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. उनके बेटे कौस्तुभ ने बताया कि 10-15 दिन पहले उनका ब्लड प्रेशर बहुत लो हो चुका था. अस्पताल में इलाज चल रहा था 23 जुलाई की रात तबीयत बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन 24 जुलाई सुबह 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. 

3 मई 1936 में जन्मे जयंत सावरकर ने 1994 में टीवी शो छोकरी से डेब्यू किया था. अच्छा खासा नाम कमा लेने के बाद वो वास्तव, हरि ओम विट्ठला जैसी फिल्मों में नजर आए.  इनके अलावा जयंत सिंघम (2011), गड़बड़ गोंढल, धुरंधर भाटवडेकर, 66 सदाशिव जैसे कई फिल्मों में नजर आए. जयंत ने अपने एक्टिंग करियर में 100 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया और 30 से ज्यादा फिल्मों में कैरेक्टर रोल किए. साल 2023 मई में Ambarnath Marathi Film Festival (AMFF) में उन्हें जीवन गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकान ने भी उन्हें  Natvarya Prabhakar Panshikar Lifetime Achievement अवॉर्ड से सम्मानित किया था. कौन जानता था कि कुछ ही दिनों में दुनिया को अलविदा कहने वाले हैं.

Featured Video Of The Day
Waqf Bill JPC रिपोर्ट पर संसद में विपक्ष के हंगामे को लेकर SP Singh Baghel का बड़ा बयान