बादशाह ने जिस सिंगर के साथ 'बच्चे पैदा करने' का किया था कमेंट, उसकी हो गई सगाई, मंगेतर के साथ शेयर की फोटो

बादशाह ने कुछ समय पहले इंटरनेशनल सिंगर दुआ लीपा को लेकर एक कमेंट किया था, जिसे लेकर वह खूब ट्रोल हुए थे. अब इसी सिंगर ने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बादशाह ने इस सिंगर को लेकर किया था कमेंट, उसकी हो गई है सगाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दुआ लीपा की हुई सगाई
  • बादशाह ने किया था दुआ लीपा पर कमेंट
  • इंटरनेशनल पॉप सिंगर हैं दुआ लीपा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय रैपर बादशाह ने कुछ समय पहले एक इंटरनेशनल सिंगर के साथ 'बच्चे पैदा करने' को लेकर कमेंट किया था. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी. हालांकि बादशाह ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को रिप्लाई भी किया था. लेकिन अब उसी सिंगर ने ब्रिटिश एक्टर से सगाई कर ली है. इस मशहूर सिंगर की अपने मंगेतर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और इन फोटो पर फैन्स के खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं.

पॉप स्टार दुआ लीपा ने ब्रिटिश एक्टर कैलम टर्नर के साथ अपनी सगाई की पुष्टि कर दी है. ब्रिटिश वोग को दिए एक इंटरव्यू में 29 वर्षीय गायिका ने इस खबर को साझा करते हुए इसे 'बेहद रोमांचक' बताया. दुआ ने बताया कि कैलम टर्नर ने उनकी करीबी दोस्तों और बहन रीना लीपा के साथ मिलकर सगाई की अंगूठी डिजाइन की.

दुआ लीपा ने कहा, 'हां, हमारी सगाई हो गई है. यह बहुत खास है. यह अंगूठी मेरे लिए एकदम सही है. यह जानना अच्छा लगता है कि जिसके साथ आप जिंदगी बिताने जा रहे हैं, वह आपको इतनी अच्छी तरह समझता है.' उन्होंने जीवन भर एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त बने रहने और साथ बूढ़े होने के फैसले को एक विशेष अनुभव बताया.

हालांकि, दुआ लीपा और 35 वर्षीय कैलम टर्नर अपने शादी के प्लान को निजी रखना चाहते हैं. दुआ लीपा अपने रेडिकल ऑप्टिमिज्म टूर में व्यस्त हैं, जबकि कैलम टर्नर नए प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रहे हैं. दुआ लीपा ने बताया कि वह शादी के बारे में ज्यादा नहीं सोचती थीं, लेकिन अब वह अपनी शादी के लुक के बारे में सोचने लगी हैं. दोनों की मुलाकात 2024 की शुरुआत में एक इवेंट में हुई थी, और जुलाई 2024 में ग्लास्टनबरी फेस्टिवल के दौरान उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था.

Featured Video Of The Day
Swami Prasad Maurya ने Kawad पर दिया विवादित बयान, हिंदूवादी संगठन का घर के बाहर हंगामा | UP News