सिंगर ऊषा उत्थुप के दूसरे पति जानी उत्थुप का निधन, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

बॉलीवुड सिंगर ऊषा उत्थुप के दूसरे पति जानी चाको उत्थुप 78 की उम्र में निधन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंगर उषा उत्थुप के दूसरे पति जानी का हुआ निधन
नई दिल्ली:

इंडियन पॉप आईकन और सिंगर ऊषा उत्थुप के दूसरे पति जानी चाको उत्थुप का सोमवार को कोलकात्ता में निधन हो गया है. उनकी फैमिली ने बताया , 78 वर्षीय जानी को घर पर टीवी देखते हुए शऱीर में असुविधा की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं कार्डियक अरेस्ट के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि उषा के दूसरे पति जानी चाय बागान क्षेत्र से जुड़े थे. दोनों की पहली मुलाकात 70 के दशक की शुरुआत में आईकॉनिक ट्रिनकास में हुई थी. दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऊषा उत्थुप की पहली शादी रामू अय्यर से हुई थी. दोनों की शादी को पांच हो गए थे. लेकिन दोनों का संबंध पति पत्नी जैसा नहीं था. लेकिन रामू, ऊषा को संगीत के लिए प्रोत्साहित करते थे और उन्हें इवेंट पर ले जाते थे. वहीं एक दिन सिंगर की मुलाकात इवेंट के दौरान ही जानी से हुई. इसका जिक्र द क्वीन ऑफ इंडियन पॉप द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ ऊषा उत्थुप में किया गया है. 

विकास कुमार झा द्वारा लिखित और सृष्टि झा द्वारा ट्रांसलेट की गई उनकी बायग्राफी में बताया दिया कि 1969 में ऊषा को ट्रिंकस  में एक कॉन्ट्रेक्ट के तहत तीन हफ्ते तक गाना था. इसके चलते वह पति रामू के साथ कोलकाता गई, जिसमें जानी भी पहुंचे थे और उन्हें देख रहे थे. रामू और जानी आपस में बात करते थे तो सिंगर को अच्छा लगता था कि उनके पति का कोई साथी थी, जिनके साथ वह कोलकाता में समय बिता सके. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Karpoori Thakur का नाम बनाएगा काम? | Varchasva | Bihar Polls | Tejashwi Yadav