'तू लड़की है इस चीज से कभी डरना नहीं', नीति मोहन की मां ने दी थी ऐसी सीख, आज इंडस्ट्री की टॉप सिंगर

नीति मोहन बॉलीवुड की एक जानी-मानी सिंगर हैं. नीति ने अपने करियर में कई हिट गाने गाए हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने एनडीटीवी से खास बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीति मोहन ने एनडीटीवी से की खास बातचीत
नई दिल्ली:

नीति मोहन बॉलीवुड की एक जानी-मानी सिंगर हैं. नीति ने अपने करियर में कई हिट गाने गाए हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. नीति ने कहा कि महिला होने पर उन्हें गर्व है और उनकी तीन छोटी बहनें हैं तो इस वजह से उनके घर में वुमन पॉवर काफी स्ट्रांग है. इस दौरान नीति ने बताया कि बीते कुछ सालों में किस तरह से चीजें इंडस्ट्री में बदली हैं या बदल रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि फीमेल सिंगर्स के लिए इंडस्ट्री में क्या बदलाव आया है, क्योंकि पहले इस प्रोफेशन को महिलाओं के लिए सटीक नहीं माना जाता था.

इसका जवाब देते हुए नीति ने कहा, "2003 में मैंने एक रियलिटी शो में भाग लिया था. उस समय ज्यादा रियलिटी शोज के बारे में मुझे पता नहीं था. जब मैं मुंबई गई तो मेरे पेरेंट्स घबराए थे, और कहते थे किस लाइन में तुम जा रही हो. लेकिन मैंने अपने पेरेंट्स को समझाया की आप हौसला रखें और मैं आपका नाम रौशन करूंगी. वहां से शुरुआत हुई और आज 2025 में जब मैं अपनी जर्नी देखती हूं तो मुझे लगता है कि म्यूजिक फील्ड में महिलाएं काफी आगे आई हैं. आज मैं देखती हूं इतनी सारी लड़कियां परफॉर्मिंग आर्ट्स चूज करती हैं और उनके पेरेंट्स उन्हें सपोर्ट करते हैं. तो रियलिटी शोज को धन्यवाद और वुमन सेफ्टी जो बढ़ी है, उसे और बढ़ाना है ताकि लड़कियां अपने टैलेंट को और दिखा सकें और अपने सपने को पूरा कर सकें". 

नीति मोहन ने कहा कि पहले लड़कियों के लिए काफी मुश्किल होता था, मुंबई जैसे शहर में आके म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम कमाना. लेकिन अब ऐसा नहीं है. नीति ने याद किया कि उनकी मां ने उनसे कहा था 'तू लड़की है इस चीज से कभी डरना नहीं' और मां की यही बात नीति के मन में घर कर गई. नीति ने यह भी कहा कि अब, जब वह देखती हैं कि देश की महिलाएं और बच्चियां इतना अच्छा कर रही हैं तो उन्हें बहुत गर्व महसूस होता है.

Featured Video Of The Day
नए भारत के सपनों को उड़ान दे रहा Adani Group, DMRC अफसरों का Antarctica Mission बना मिसाल