इस फिल्म में मुकेश ने की थी एक्टिंग, बहन की शादी में गाया पहला गाना बन गया था टर्निंग प्वाइंट, करियर के पीक पर हो गई थी मौत

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर को अपनी आवाज देने वाले इंडस्ट्री के सबसे मशहूर प्लेबैक सिंगर में से एक थे मुकेश. उनका पूरा नाम मुकेश चंद माथुर था, लेकिन वह मुकेश के नाम से अपने फैंस और इंडस्ट्री में बेहतर जाने जाते थे.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर को अपनी आवाज देने वाले इंडस्ट्री के सबसे मशहूर प्लेबैक सिंगर में से एक थे मुकेश. उनका पूरा नाम मुकेश चंद माथुर था, लेकिन वह मुकेश के नाम से अपने फैंस और इंडस्ट्री में बेहतर जाने जाते थे. अपनी बेहतरीन गायकी से वह आज भी अपने फैंस के बीच जिंदा हैं. मुकेश ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक गाने गाए और इंडस्ट्री के कई दिग्गजों को अपनी आवाज दी. 22 अप्रैल 1923 में जन्मे मुकेश अपने जमाने में काफी लोकप्रिय थे. आज हम उनसे जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं.

दसवीं में ही छोड़ दी पढ़ाई

मुकेश का मन पढ़ाई में ज्यादा नहीं लगा. यही वजह है कि दसवीं कक्षा में ही उन्होंने पढ़ाई-लिखाई से किनारा कर लिया. दिल्ली में नौकरी के दौरान उन्होंने वॉयस रिकॉर्डिंग आजमाया और धीरे-धीरे अपनी आवाज को निखारते गए. एक्टर और प्रोड्यूसर मोतीलाल उनके दूर के रिश्तेदार थे और सबसे पहले उन्होंने ही मुकेश के टैलेंट को पहचाना. मोतीलाल अपने साथ मुकेश को बॉम्बे ले आए और पंडित जगन्नाथ प्रसाद से गायन की शिक्षा दिलवाई. मोतीलाल की ही फिल्म 'पहली नजर' में उन्होंने अपने करियर का पहला हिट सॉन्ग 'दिल जलता है तो जलने दो' गाया था.

महज 53 साल की उम्र में मौत

'जीना यहां मरना यहां', 'दुनिया बनाने वाले', 'कहता है जोकर', 'दोस्त-दोस्त ना रहा', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'आवारा हूं' और 'मेरा जूता है जापानी' सहित कई हिट गाने देने वाले मुकेश करियर के पीक पर दुनिया को अलविदा कह गए. अपने जमाने के सभी टॉप एक्टर्स सहित शोमैन राज कपूर को आवाज देने वाले सिंगर मुकेश का महज 53 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने करियर के पीक पर चल रहे फेमस प्लेबैक सिंगर मुकेश का हार्ट अटैक की वजह से यूएस टूर के दौरान मौत हो गई. आपको बता दें मुकेश निर्दोष नाम की फिल्म में अभिनय भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: एक चिट्ठी से कैसे बनकर तैयार हो गया था 'फूल तुम्हें भेजा है खत में' गाना, इसकी कहानी है बेहद खास




 

Featured Video Of The Day
Hezbollah Pager Attack: कैसे हुआ पेजर Blast और 3 ग्राम विस्फोट से कैसे हिल गया हिजबुल्लाह?