नए दौर के 'प्रेम' को नए अंदाज से पेश कर रहे हैं युवा गायक मंथन

मंथन ने कहा कि मैं बीते दस सालों से अपने गाने पर काम कर रहे था. इस दौरान वो समय भी आया जब रिसर्च के साथ-साथ म्यूजिक पर काम करना एक चैलेंज की तरह था. रिसर्च के शुरुआती कुछ महीनों में दिक्कत भी आई लेकिन समय के साथ-साथ मैंने दोनों को मैनेज किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सिंगर मंथन सोमवंशी का नया एलबम हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

आज के इस दौर में किसी भी क्षेत्र में सफल होने का पहला गुरुमंत्र है आपका डेडिकेशन. चाहे बात खेल जगत की हो या फिर फिल्मों की या फिर सिंगिंग में अपना मुकाम बनाने की. अगर आप अपने काम को लेकर समर्पित हैं तो आपको लोगों के दिलों में जगह बनाने से कोई नहीं रोक सकता. साथ ही अगर आपमे समय के साथ नई नई विधाओं और शैली को आजमाने और अपनाने की जिद है तो समझिए कि ये 'सोने पर सुहागा' होने जैसा है. इन दिनों अपनी एक ऐसी ही जिद के कारण सोशल मीडिया से लेकर तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं युवा सिंगर मंथन सोमवंशी. मंथन की जिद है कि वो वेस्टर्न म्यूजिक में कुछ नया करके दिखाएं. 

मंथन की जिद को देखते हुए उनपर शाहरुख खान की फिल्म का वो डायलोग सटिक बैठता दिख रहा है जिसमें शाहरुख कहते हैं कि अगर किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की साजिश में लग जाती है. मंथन अपने गानों के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी तक प्रेम को बिल्कुल नए तरीके से पहुंचाने की कोशिशों में जुटे हैं. वो ही प्रेम जिसके कभी कबीर दीवाने थे और जिसे खुसरो ने ताउम्र अपने दोहों के माध्यम से आम जन तक पहुंचाने की कोशिश की. NDTV ने युवा सिंगर मंथन सोमवंशी से उनके नए एलबम और आने वाले गानों को लेकर खास बातचीत की. आइये जानतें है उन्होंने हमसे क्या कुछ कहा...

उन्होंने बताया कि हाल ही में उनका ईपी (मिनी एलबम) रिलीज हुआ है. इस एलबम में चार गाने हैं. मंथन ने अपने इस एलबम में इंटरनेशनल म्यूजिक इंडस्ट्री को एक फ्लेवर देने के लिए सभी गानों को 'प्रेम'के आसपास ही रचा है. इन गानों में सेल्फलेस लव की झलक मिलती है. इस एलबम का पहला गाना है रेंकॉन्त्रे. फ्रेंज के इस शब्द का मतलब होता है - मिलना. इस गाने में सेल्फलेस लव दर्शाया गया है.

Advertisement

मसलन, कोई आपको प्यार नहीं करता, फिर भी आप उसके प्यार में गिरफ्तार हैं. क्योंकि प्यार में तो कोई शर्त होती ही नहीं है ना. प्यार में  कोई मोलतोल भी नहीं होता है. उन्होंने बाताय कि उनकी एलबम का दूसरा गाना विंटेज है. इस गाने में ओल्ड स्कूल लूव के बारे में विस्तार से बताया गया है कि पहले प्यारा को कैसे देखा जाता था. आज प्यार की परिभाषा कैसे बदल गई है. तीसरा गाना बाय माय साइड है. इस गाने में प्यार और नफरत को एक सिक्के के दो पहलू के तौर पर पेश किया गया है. वहीं मंथन ने इस एलबम का चौथा गाना रियूस है. रियूस का मतलब छलावा होता है. इस गाने में सेल्फ लव को दर्शाया गया है. 

Advertisement

'एक अलग मुकाम बनाना है लक्ष्य'

मंथन ने एनडीटीवी से कहा कि मैं अपनी आवाज से अपने लिए एक अलग मुकाम बनाना चाहता हूं. मैं सिंगिंग को अपना करियर बनाऊंगा इसकी जानकारी मेरे माता-पिता को नहीं थी. लिहाजा, जब मैंने पहली बार उन्हें इसके बारे में बताया तो शुरुआती दिनों में इसे लेकर मुझे मेरे पैरेंट्स का सपोर्ट नहीं मिला था. ऐसा इसलिए भी क्योंकि सबको लग रहा था कि भारत में अंग्रेजी गानों का कोई स्कोप नहीं है. लेकिन बाद में मेरे पैरेंट्स ने ये समझा कि मेरे अदंर की ये जिद मुझे दूसरे से अलग बनाती है. आज मैं जो कुछ भी हूं वो सिर्फ मेरे पैरेंट्स के सपोर्ट के कारण हूं. 

Advertisement

रीसर्च के साथ म्यूजिक पर काम करना बड़ी चुनौती थी

मंथन ने कहा कि मैं बीते दस सालों से अपने गाने पर काम कर रहे था. इस दौरान वो समय भी आया जब रिसर्च के साथ-साथ म्यूजिक पर काम करना एक चैलेंज की तरह था. रिसर्च के शुरुआती कुछ महीनों में दिक्कत भी आई लेकिन समय के साथ-साथ मैंने दोनों को मैनेज किया. मैं हमेशा से चाहता था कि एकेडमिक्स के साथ-साथ मैं अपने पैशन को फॉलो करने में भी उतना ही समय लगाऊं. टाइम मैनेज करके ये टारगेट भी मैंने एचिव किया है.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
AI के पास आपकी तस्वीरों से उठा Digital Privacy का सवाल | Studio Ghibli | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article