सिंगर अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की हुई सगाई, फोटोज वायरल

इस साल अगस्त में अरमान ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने इसे कैप्शन दिया था, "और अब शुरू होता है हमारा फॉरएवर".

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अरमान मलिक और आशना श्रॉफ
नई दिल्ली:

सिंगर अरमान मलिक और उनकी गर्लफ्रेंड-सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ ने ऑफीशियली सगाई कर ली है. सोमवार 23 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक कम्बाइन पोस्ट शेयर की और अपनी पार्टी की झलक दिखाई. इस मौके पर आशना ने प्रिंटेड व्हाइट साड़ी और ब्लैक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना था. अरमान ने बेज ब्लेजर और पैंट के साथ व्हाइट शर्ट पहनी. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "ऑफीशियली फ्यूचर के मिस्टर एंड मिसेज".

फैंस उनकी तस्वीरों पर रिएक्शन देते हैं

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, "आप दोनों को बधाई, आपके जीवन भर प्यार और खुशियों की कामना करता हूं. साथ ही आपकी पार्टी भी बड़ी शानदार रही." एक ने कमेंट में लिखा, "वाकई सबसे खुश! आप दोनों प्यारे बच्चों को प्यार...हंसी और खुशी से भरी जिंदगी की शुभकामनाएं!!!" एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, "जरा इन दोनों के चेहरों की चमक और खुशी देखिए".

इससे पहले उनकी सगाई पार्टी के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं. दोनों ने एक दूसरे को सगाई की अंगूठियां  एक बड़ा केक काटा. एक दूसरे के मजेदार किस्से शेयर और अपने दोस्तों के साथ खुशी जाहिर की.

अगस्त में किया था प्रपोज

इस साल अगस्त में अरमान ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने इसे कैप्शन दिया था, "और अब शुरू होता है हमारा फॉरएवर". अरमान ने सफेद स्नीकर्स के साथ हल्के हरे रंग का सूट पहना था जबकि आशना ने सफेद फूलों वाली पोशाक चुनी थी. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़रायली बंधक रिहा करो... Donald Trump ने हमास को दी धमकी