जल्द पंजाबी फिल्मों में दिखेंगे सिमर खैरा, जाहिर की एक्साइटमेंट

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जल्द एक नया चेहरा नजर आने वाला है. इस चेहरे का नाम सिमर खैरा है. सिमर खैरा जल्द पंजाबी फिल्म वेखी जा छेड़ी ना में नजर आने वाले हैं. ऐसे में एक्टर अपनी इस फिल्म को लेकर खास मैसेज किया है. साथ ही आपने आने वाले प्रोडेक्ट को लेकर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जल्द पंजाबी फिल्मों में दिखेंगे सिमर खैरा
नई दिल्ली:

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जल्द एक नया चेहरा नजर आने वाला है. इस चेहरे का नाम सिमर खैरा है. सिमर खैरा जल्द पंजाबी फिल्म वेखी जा छेड़ी ना में नजर आने वाले हैं. ऐसे में एक्टर अपनी इस फिल्म को लेकर खास मैसेज किया है. साथ ही आपने आने वाले प्रोडेक्ट को लेकर बात की. सिमर खैरा ने कहा, 'अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरो एंट्री करने का समय आ गया है. मुझे खुशी है कि इस प्रोजेक्ट का नाम (वेखी जा छेड़ी ना) है, जो बहुत जल्द आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे हीरो के रूप में स्वीकार करें, मैं आपका बच्चा, आपका दोस्त, आपका भाई हूं. इसलिए, अपने परिवार के साथ जाकर मेरी फिल्म देखने के लिए मुझे थोड़ा प्यार दिखाइए और मुझे अपना अमूल्य आशीर्वाद दीजिए. उतना ही प्यार दीजिए जितना आपने अन्य कलाकारों को दिया, कृपया मुझे स्वीकार करें. मैंने इसके लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है.

इसके अलावा  उन्होंने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि सिमर खैरा का पूरा नाम सिमरनजीत सिंह खैरा है. उन्होंने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने साल 2014 में "मध्य प्रदेश" बेस्ट फिजिक का खिताब जीता और पीटीसी पंजाबी "मिस्टर" में भाग लिया. वह साल 2015 में कलर्स पर बहू बेगम, जीटीवी पर हैवान, क्राइम पेट्रोल, वेब सीरीज़, सोनी पर विघ्नहर्ता गणेश जैसे कई भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है. 

एक अभिनेता के रूप में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने बंटी बैंस द्वारा निर्मित ब्रांड बी लेबल के तहत अपना पंजाबी सिंगल्स "कल्ला रहेगा" भी रिलीज किया. पंजाबी धुन लेबल के तहत, और टी-सीरीज लेबल के तहत 'नीट चकनी'. उन्होंने एक पंजाबी फिल्म वेखी जा छेड़ी ना में मुख्य नायक के रूप में काम किया और करमजीत अनमोल, गुरमीत साजन, महाबीर भुल्लर, रूपिंदर रूपी, जतिंदर कौर, प्रकाश गढ़ू, लव गिल और कई अन्य कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atishi on Power Cuts in Delhi: दिल्ली में बिजली को लेकर विपक्ष की मोर्चाबंदी | Delhi News