कभी हिरोइनों का करती थीं मेकअप, फिर बनी टॉप एक्ट्रेस, लेकिन 36 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Silk Smitha: 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का आज जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Silk Smitha: सिल्क स्मिता के बारे में जानें खास बातें
नई दिल्ली:

कई फिल्मों की कहानी हमारे दिल में घर कर जाती है, लेकिन कुछ एक्टर्स की कहानी भी ऐसी होती है, जो खुद किसी फिल्म से कम नहीं है. कहानी उनकी जिन्होंने अपनी लाइफ जीरो से शुरू की और हीरो बन गए. कुछ इसी तरह की लाइफ रही थी भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता की, जिन्होंने दूसरों के घर काम करने से लेकर हीरोइनों का मेकअप तक किया, लेकिन जब उनका समय आया तो 17 साल के करियर में 450 से ज्यादा साउथ, हिंदी से लेकर कई भाषाओँ की फिल्में की. आइए आज सिल्क स्मिता के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्से.

कौन थीं सिल्क स्मिता

सिल्क स्मिता मूल रूप से साउथ फिल्म एक्ट्रेस थीं जिनका जन्म 2 दिसंबर 1960 को एक तेलुगु परिवार में हुआ था. 10 साल की उम्र में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी, क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी. जल्दी उनकी शादी कर दी गई. लेकिन उनके साथ ससुराल में भी बहुत बुरा बर्ताव हुआ, जिसके बाद स्मिता ने खुद के पैरों पर खड़ा होने का सोचा और ससुराल छोड़कर चेन्नई आ गईं. इसके बाद उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया. वो हीरोइनों का टचअप करती थीं और यहीं से उनके मन में एक्ट्रेस बनने की इच्छा जागी.

ऐसी शुरू हुआ फिल्मी करियर

स्मिता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'वंदीचक्करम' से की. इस फिल्म में वो छोटे से रोल में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने अपने 17 साल के फिल्मी करियर में 450 से ज्यादा फिल्में कीं. ज्यादातर फिल्मों में स्मिता स्पेशल सॉन्ग करती थीं. 1980 में रिलीज हुई वंदीसक्करम फिल्म में उन्हें बड़ी सफलता मिली और वो घर-घर में पहचानी जाने लगीं.  लेकिन 23 सितंबर 1986 को उन्हें उनके ही घर में मृत अवस्था में पाया गया. कहते हैं कि उन्हें शराब की लत थी और कर्ज के बोझ तले उन्होंने आत्महत्या कर ली. हालांकि कई लोग उनकी आत्महत्या की वजह ग्लैमर की दुनिया का वो काला चेहरा बताते हैं जो पर्दे के पीछे है.

Advertisement

विद्या बालन ने किया आईकॉनिक रोल 

सिल्क स्मिता की लाइफ पर बनी फिल्म डर्टी पिक्चर साल 2011 में रिलीज हुई थी. उसमें एक्ट्रेस विद्या बालन ने उनके किरदार को निभाया था. यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर रही थी. जिसने वर्ल्ड वाइड 117 करोड़ की कमाई की थी और इस फिल्म में विद्या बालन के रोल को खूब पसंद किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution