सिल्क स्मिता बायोपिक का टीजर रिलीज, जानते हैं कौन निभा रहा है लीड रोल ?

सिल्क स्मिता पर बन रही फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर ने उनकी जिंदगी की एक झलक बहुत ही बखूबी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बन रही है फिल्म
नई दिल्ली:

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन' के नाम से मशहूर 'सिल्क स्मिता' के जन्मदिन पर उनके फैन्स के लिए खास खबर सामने आई है. एक्ट्रेस की जिंदगी पर एक फिल्म बनने जा रही है. फिल्म में सिल्क का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस चंद्रिका रवि ने पहली झलक भी दिखाई है. एसटीआरआई सिनेमाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सिल्क के बायोपिक का ऐलान किया है. इसके साथ ही फिल्म में स्मिता का रोल प्ले करने को तैयार एक्ट्रेस चंद्रिका रवि ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "सिल्क स्मिता : क्वीन ऑफ द साउथ" सदाबहार खूबसूरत सिल्क स्मिता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके परिवार के आशीर्वाद और आभार के साथ उनकी बायोपिक 'सिल्क स्मिता - क्वीन ऑफ द साउथ' की एक झलक आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं.

टीजर की शुरुआत में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अखबार और मैग्जीन में हर जगह सिल्क स्मिता की खबर देखकर पूछती हैं "आखिर कौन है यह स्मिता." इसके बाद उनका असिस्टेंट कहता है साउथ ब्यूटी और फिर सिल्क की पहली झलक सामने आती है.

टीजर में स्मिता सड़क पर निकलती हैं और फिर उन्हें वहां पर खड़ी भीड़ देखने लगती है. टीजर में यह भी बताया जाता है कि सिल्क ने अपने 17 साल के करियर में 5 भाषाओं में 450 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. फिल्म के टीजर में एक्ट्रेस को एक महिला नहीं राजकुमारी बताया गया है.

Advertisement

'सिल्क स्मिता : क्वीन ऑफ द साउथ' पर पहले भी 'द डर्टी पिक्चर' टाइटल के साथ फिल्म बन चुकी है. मिलन लूथरिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म में विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, तुषार कपूर लीड रोल में थे. साल 2011 में सिनेमाघरों में आई 'द डर्टी पिक्चर' बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही.

Featured Video Of The Day
Tahawurr Rana से आज तीसरे दिन होगी पूछताछ, Voice Sample लेने की तैयारी में NIA | Mumbai Attack 26/11