इस तारीख को रिलीज होगा सिकंदर, सलमान खान के लिए बहुत खास है ये दिन

सलमान खान की सिकंदर की रिलीज डेट फाइनली अनाउंस हो चुकी है. भाईजान के खास दिन पर फिल्म का ट्रेलर आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर के टीजर की रिलीज डेट आउट
नई दिल्ली:

साल 2024 का सबसे बड़ा ऐलान हो गया है. सलमान खान 2024 में जहां सिर्फ कैमियो करते नजर आए और उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई वहीं उनके फैन्स के लिए नई सौगात आ गई है. सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर बड़ा अपडेट आया है. फिल्म का टीजर 27 दिसंबर को रिलीज हो रहा है. यह दिन इस मायने में खास है कि इस दिन सलमान खान का जन्मदिन भी है. 27 दिसंबर को 58 साल के हो जाएंगे. सलमान खान की सिकंदर का निर्देशन ए.आर. मुरुगदौस कर रहे हैं. ना सिर्फ इस बार साउथ के नामचीन डायरेक्टर उनके साथ हैं बल्कि पुष्पा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना उनके साथ लीड में नजर आएंगी. सलमान खान की सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होगी. वैसे भी सलमान के फैन्स को उनकी ब्लॉकबस्टर वापसी का इंतजार है, ऐसे में सिकंदर का टीजर काफी कुछ इशारा कर जाएगा.

कैमियो की बात करें तो इस बार सलमान खान रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में कैमियो करते नजर आए. इस फिल्म में सलमान खान ने अपना चुलबुल पांडे वाला किरदार दोहराया. इसके अलावा वो 25 दिसंबर को रिलीज हो रही वरुण धवन की बेबी जॉन में भी एक्शन से भरा एक कैमियो करने वाले हैं. वरुण की ये फिल्म तो सलमान खान के कैमियो की वजह से भी चर्चा में है. पब्लिक का कहना है कि ट्रेलर में एक झलक से इतना इंप्रेस करने वाले सलमान खान अपने कैमियो से फिल्म को अलग लेवल पर लेकर जाने वाले हैं. देखना होगा कि सलमान किस किरदार में और क्या ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आते हैं.

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का दिल्ली में बदलाव का रोडमैप, देखिए ये खास बातचीत | EXCLUSIVE | Delhi Elections