Sikandar Worldwide Box Office Collection: बाजी मार गए सलमान खान, दुनियाभर से ईदी में मिले इतने करोड़

सिकंदर के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर तमाम तरह की खबरें और अपडेट आ रही थीं हालांकि अब नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा शेयर कर साफ कर दिया है कि पहले दिन का नंबर आखिर है कितना.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar Worldwide Box Office Collection Day 1
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर फाइनली थियेटर्स में आ गई हैं और इसे दुनियाभर में मिली ओपनिंग से ऐसा लग रहा है कि फैन्स को फिल्म पसंद भी आ रही है. इसकी ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर तमाम तरह की खबरें और अपडेट आ रही थीं हालांकि अब नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) का आंकड़ा शेयर कर साफ कर दिया है कि पहले दिन का नंबर आखिर है कितना तो चलिए आपको भी बता ही देते हैं भाई को पहले दिन कितनी की ईदी मिली.

प्रोडक्शन हाउस की लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक सिकंदर ने पहले दिन देशभर में 35.47 करोड़ की कलेक्शन की वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो देश के बाहर से सलमान खान को 19.25 करोड़ रुपय की ईदी मिली. इन दोनों नंबर्स को अगर मिला लिया जाए तो सलमान खान की सिकंदर के खाते में पहले दिन 54.72 करोड़ रुपये आए हैं.

Advertisement

पायरेसी का शिकार हो गई थी सिकंदर!

सलमान खान की फिल्म रिलीज से पहले ही पायरेसी का शिकार हो गई थी. हालांकि इस पर तुरंत ही कार्रवाई हुई और अब इस फिल्म के सभी गैरकानूनी लिंक्स को इंटरनेट से हटा लिया गया है. पिछले कुछ समय में इस तरह की घटनाएं कई बार सुनने को मिली हैं. फिल्म रिलीज से पहले या रिलीज के बाद इस तरह के पायरेसी फैलाने वाली वेबसाइट्स पर आ जाती है जो कि इसके बिजनेस के लिए बड़ा नुकसान भी साबित होता है. सिकंदर के केस में मामला तुरंत ही सामने आया और इस पर बहुत ही तेजी से एक्शन लिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Health Day Special: साइलेंट किलर AMR से कैसे बचें? देखें NDTV का ये प्रोग्राम | NDTV India