सिकंदर 1000 करोड़ पार जाएगी, सलमान खान के 'बम बम भोले' में फैन्स को दिखा कुछ ऐसा, मच गया गदर

सिकंदर के गाने में लगातार रिलीज हो रहे हैं. सोमवार को इस फिल्म के दूसरे गाने बम बम भोले का टीजर रिलीज हुआ. जिसे खूब पसंद किया गया. सिकंदर का बम बम भोले होली स्पेशल सॉन्ग है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar 1000 Crore: सलमान खान की सिकंदर 1000 करोड़ पार जाएगी
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. भाईजान के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है. सिकंदर के गाने लगातार रिलीज हो रहे हैं. सोमवार को इस फिल्म के दूसरे गाने बम बम भोले का टीजर रिलीज हुआ. जिसे खूब पसंद किया गया. सिकंदर का बम बम भोले होली स्पेशल सॉन्ग है. जिसमें सलमान खान का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं बम बम भोले का टीजर रिलीज होने के बाद भाईजान के फैंस ने कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया.

किसी ने बम बम भोले को सुपरहिट बताया तो किसी ने सिकंदर को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. एक सोशल मीडिया यूजर ने गाने के टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा कि सिकंदर 1000 करोड़ रुपये पार कर जाएगी. दूसरे ने कमेंट में लिखा, 'बजरंगी भाईजान वाली तबाही होगी थिएटर में ईद पर.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. 

Advertisement

आपको बता दें कि बम बम भोले गाने में शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) द्वारा लिखा और प्रस्तुत किया गया दमदार रैप शामिल है, जो गाने को और भी जोशीला बना देता है. खास बात यह है कि इस रैप में किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आएंगे, जो ट्रैक में एक रॉ, एनर्जेटिक वाइब जोड़ते हैं. जैसे ही बीट्स गिरती हैं, सलमान खान अपने ट्रेडमार्क स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं. हर मूव में उनका दबंग अंदाज झलकता है, जो इस होली ट्रैक को और भी यादगार बना देता है. एनर्जी, रंग और म्यूज़िक का यह जबरदस्त कॉम्बिनेशन "बम बम भोले" को इस साल की होली का सबसे धमाकेदार गाना बनाने के लिए तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law