Sikandar Trailer: सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर रिलीज, देखें ईद से पहले भाईजान का जलवा

सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी खास होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर आउट
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म की रिलीज से ठीक एक हफ्ता पहले मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. टीजर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं जो काफी पसंद भी किए जा रहे हैं. फैन्स को ट्रेलर का इंतजार था वो भी फाइनली खत्म हुआ और अब अगर आप भी देखना चाहते हैं कि सलमान भाई सिकंदर में कौनसा मसाला पेश करने वाले हैं तो देख डालिए ये ट्रेलर.

सिंकदर में सलमान के साथ लीड में हैं रश्मिका मंदाना 

सिकंदर में सलमान खान के साथ साउथ की लकी चार्म रश्मिका मंदाना हैं जो कि हिंदी फिल्मों में भी अपना जादू चला चुकी हैं. रश्मिका की हाल में रिलीज हुई सभी फिल्में सुपर-डुपर हिट रही हैं. फिर चाहे एनिमल हो या पुष्पा-2 या भी विक्की कौशल के साथ आई छावा हर एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है. अब देखना होगा कि सलमान भाई के साथ रश्मिका का ये चार्म काम आता है या नहीं. वैसे सलमान के साथ जादू काम ना करे ऐसा कैसे हो सकता है. भाई कि सिकंदर को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट से साफ है कि कमाई भी अच्छी ही होगी. ईद के मौके पर फैन्स दबंग खान को कैसे निराश कर सकते हैं. 

मिलेगा गजनी जैसा सरप्राइज!

अभी हाल में फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस ने खुलासा किया था कि सिकंदर में भी गजनी जैसा एक सरप्राइज होगा. इस खुलासे ने फिल्म को लेकर एक अलग माहौल क्रिएट किया है. क्योंकि लोग ये कयास लगा रहे हैं कि क्या ये किसी बड़े स्टार का कैमियो होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Alvida Jume Ki Namaz के बाद हुआ विरोध प्रदर्शन, Waqf Bill और Quds Day के लिए हुआ देशभर में प्रदर्शन