सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर देख फैन्स आउट ऑफ कंट्रोल, बोले - 1000 करोड़ से पहले रुकेगी नहीं फिल्म

सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और झलक देखते ही भाई के फैन्स ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का भी अंदाजा लगा लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर पर फैन्स का रिएक्शन
Social Media
नई दिल्ली:

सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसके साथ ही फैन्स का इंतजार भी खत्म हो गया है. लंबे समय से फैन्स को इंतजार था कि भाई जान झलक के बाद अब ट्रेलर भी लॉन्च करें. हर कोई देखना चा रहा था कि भाई किस तरह का कमबैक कर रहे हैं क्योंकि 2024 की ईद पर भाई की कोई फिल्म नहीं आई थी. इस वजह से 2025 की ईद और खास मानी जा रही है. खैर सलमान भाई ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया और फिल्म की रिलीज से पहले ट्रेलर रिलीज कर दिया.

ट्रेलर की बात करें तो सलमान भाई फुल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ वनलाइनर्स भी दिए जो कि शायद जल्द बच्चे बच्चे की जुबान पर होंगे. सलमान का ये नया अवतार फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग रिलीज और एडवांस बुकिंग से पहले ही 1000 करोड़ की बातें कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

एक फैन ने ट्रेलर वीडियो पर लिखा, 1000 करोड़ लोडिंग भाईजान. एक ने लिखा, ऑल टाइम मेगा ब्लॉक बस्टर. सिकदर इज बैक. एक ने लिखा, सिकंदर के साथ ईद मनाने का इंतजार नहीं कर सकती. एक ने कमेंट किया, सलमान खान बहुत हॉट लग रहे हैं. वहीं एक ने लिखा, क्या है ये...जैसा सोचा था वैसा तो कुछ भी नहीं. ऐसा होगा सलमान भाई का कमबैक. सो सैड. वैसे अभी से फिल्म को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. फिल्म की रिलीज के बाद ही कहा जा सकता है कि कमबैक दमदार है या बेकार.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA या महागठबंधन, पहले चरण में किसका पलड़ा भारी? | Khabron Ki Khabar