सिकंदर सलमान खान हैं कि मानते नहीं, कभी डॉक्टर ने बताया था इस वजह से उनके लिए खतरनाक हो सकता है एक्शन करना

'सिकंदर' के टीजर की चर्चा के बीच सलमान खान का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्शन सीन करने की जिद के बारे में वह बात करते हुए दिख रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान को एक्शन ना करने की मिली थी सलाह
नई दिल्ली:

सलमान खान का फिल्मों के लिए पैशन किसी से छुपा नहीं है, और यही चीज़ उनके फैंस को हमेशा इंस्पायर करती आई है. हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने एक्शन सीन करने की ज़द के बारे में बात कर रहे हैं. इस वीडियो में सलमान बताते हैं कि डॉक्टर्स ने मना किया था, लेकिन फिर भी उन्होंने एक्शन सीन्स करने से पीछे हटने का नाम नहीं लिया, उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर का टीज़र रिलीज़ होते ही यह वीडियो फिर से इंटरनेट पर छा गया है. टीज़र में सलमान को जबरदस्त एक्शन करते देख फैंस को उनकी पुरानी बात फिर से याद आ गई. 

वीडियो में सुपरस्टार ने स्टंट करते समय आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने माना कि डॉक्टरों ने उन्हें इन स्टंट्स से होने वाले शारीरिक तनाव को लेकर आगाह किया था. यहां तक कि डॉक्टरों ने ये भी कहा था कि अगर उन्होंने ऐसे एक्शन सीन जारी रखे, तो बढ़ते ब्लड फ्लो की वजह से यह उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक हो सकता है. लेकिन भाईजान स्टाइल में सलमान ने साफ कहा कि वो फिल्में बनाना नहीं छोड़ सकते. उन्होंने कहा, "या तो फिल्में बनाना बंद कर दूं, या फिर जब तक करूं, पूरे डेडिकेशन के साथ करूं." उनकी ये बातें उनके जबरदस्त पैशन को दिखाती हैं. साथ ही, उन्होंने फैंस को भरोसा भी दिलाया कि जब वो खतरनाक स्टंट करते हैं, तो सेफ्टी हमेशा उनकी पहली प्रायोरिटी रहती है.

Advertisement

सलमान खान की बेमिसाल स्टारडम और जबरदस्त फैन फॉलोइंग किसी भी बॉक्स ऑफिस नंबर से परे है. उनका आइकॉनिक दर्जा उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी से साबित होता है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी और ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित उनकी अगली फिल्म सिकंदर, जो ईद पर रिलीज हो रही है, को लेकर एक्सहिबिटर्स और ऑडियंस दोनों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Ballia में सुभासपा नेता Arun Rajbhar ने दी Police की आंख निकालने की धमकी, भड़की सियासत