सलमान खान की सिकंदर की इतनी होगी लेंथ, इस दिन रिलीज हो सकता है भाईजान की फिल्म का ट्रेलर

सिकंदर का रनटाइम आ गया है. जानें सलमान खान की एक्शन फिल्म की लंबाई कितनी होगी और फिल्म का इंटरवल कितने मिनट बाद आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar Runtime: सिकंदर का रनटाइम कन्फर्म, जानें कितनी लंबी होगी सलमान खान की फिल्म
नई दिल्ली:

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर के रनटाइम (Sikandar Runtime) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस ने पुष्टि की है कि यह फिल्म 2 घंटे 20 मिनट लंबी होगी. पिंकविला से बातचीत में ए.आर. मुरगादॉस ने बताया, 'सिकंदर सिर्फ एक मास फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मनोरंजक अनुभव है जिसमें बार-बार देखने की खूबी है.' सलमान खान की सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज के लिए तैयार है. सलमान खान का इसमें एक्शन अवतार है और फैन्स को भाईजान को एक बार फिर से पुराने वाले स्वैग में में देखने का इंतजार है. सिकंदर का ट्रेलर (Sikandar Trailer) 22 या 23 मार्च को आ सकता है.

सलमान खान की सिकंदर के डायरेक्टर मनुरुगादॉस ने बताया कि फिल्म का पहला हाफ एक घंटे 15 मिनट का होगा जबकि दूसरे हाफ एक घंटे पांच मिनट का है. इस तरह फिल्म 140 मिनट की होगी. 'सिकंदर' के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं और इसमें रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का तड़का है. वैसे भी भाईजान इस तरह की फिल्में बनाते हैं जो हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद आती हैं. मुरुगादॉस ने बताया कि फिल्म का फाइनल कट तैयार हो चुका है और इसे जल्द ही सेंसर बोर्ड को सौंपा जाएगा.

'नाचे सिकंदर' के गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में स्वैग से भरे हुक स्टेप्स देखने को मिल रहे हैं, जो पॉपुलर ‘डबके' डांस फॉर्म से इंस्पायर हैं. साथ ही, गाने का भव्य सेटअप इसे और भी ग्रैंड बना देता है. इस ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस से पूरी स्क्रीन पर छा गए हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में अपनी ग्रेस और एनर्जी से कमाल कर रही हैं. गाने का विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को पूरी तरह एंटरटेन कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi और Akhilesh Yadav में छिड़ी बहस
Topics mentioned in this article