Hum Aapke Bina Teaser: 'हम आपके बिना' का टीजर रिलीज, अरिजीत सिंह के गाने पर रोमांस करते दिखे रश्मिका-सलमान

सिकंदर फिल्म का रोमांटिक गाना हम आपके बिना का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. पूरा गाना आज शाम 4 बजे रिलीज होगा. अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से गाने में चार चांद लगा दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Silkandar: हम आपके बिना गाने का टीजर आउट
नई दिल्ली:

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर, जिसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है, जैसे-जैसे रिलीज के करीब आ रही है, वैसे-वैसे एक्साइटमेंट भी ऊंचाई पर पहुंच रहा है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की रोमांटिक झलक पेश करने का फैसला किया है ‘हम आपके बिना' गाने के साथ. गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जबकि पूरा गाना आज शाम 4 बजे लॉन्च किया जाएगा. बेमिसाल मोहब्बत का एहसास करने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि सिकंदर का रोमांटिक गाना ‘हम आपके बिना' आज रिलीज होने जा रहा है. सलमान खान और रश्मिका मंदाना की दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री इस गाने की खासियत है, जिसकी मेलोडी सीधे दिल तक पहुंचती है.

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, "मोहब्बत जो वक्त से परे है! #HumAapkeBina Song आज 4 बजे होगा आउट! #SajidNadiadwala की #Sikandar में @beingsalmankhan @a.r.murugadoss द्वारा डायरेक्टेड" 'हम आपके बिना' को अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज दी है. इसका खूबसूरत म्यूजिक प्रीतम ने तैयार किया है, और इसके बोल समीर ने लिखे हैं.

Advertisement

सिकंदर के गाने इसकी ग्रैंड रिलीज का माहौल तैयार कर रहे हैं. 'जोहरा जबीन', 'बम बम भोले' और 'सिकंदर नाचे' के बाद अब 'हम आपके बिना' भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है. ईद 2025 पर मिलेगा जबरदस्त सिनेमाई अनुभव! सलमान खान बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, इस बार उनके साथ हैं खूबसूरत रश्मिका मंदाना. विजनरी प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और मास्टर स्टोरीटेलर ए.आर. मुरुगदॉस की जोड़ी लेकर आ रही है 'सिकंदर', जो 30 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cyber Fraud: Mobile पर Photo Download करते ही खाता खाली | Jabalpur