कितने घंटे की होगी सलमान खान की सिकंदर, डायरेक्टर ने बता दी पूरी डिटेल!

ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही सिकंदर की रिलीज डेट 28, 29 या 30 मार्च किस दिन होने वाली है. जानें जहां...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर किस दिन होगी रिलीज
नई दिल्ली:

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनीं सलमान खान की सिकंदर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को डायरेक्टर किया है एआर मुरूगदॉस ने, जो आमिर खान की गजनी के लिए जाने जाते हैं. वहीं पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को भाईजान के साथ रोमांस करते हुए देखा जाएगा. हाल ही में फिल्म के तीन गाने जोहरा जबीं, बम बम बोले और सिकंदर नाचे रिलीज किए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. लेकिन अभी तक फैंस के पास यह जानकारी नहीं है कि 28, 29 या 30 मार्च.. सिकंदर कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

वीकिपीडियाके अनुसार, सिकंदर का बजट 200 करोड़ का है. वहीं 30 मार्च को फिल्म दुनियाभर में रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि भारत में 5000 स्क्रीन्स पर भाईजान की फिल्म दस्तक देगी, जिसके चलते उम्मीद है कि 22 या 23 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो सकता है. 

इतना ही नहीं पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर एआर मुरूगदॉस ने कंफर्म किया है कि सिकंदर का रनटाइम 2 घंटे 20 मिनट का होगा, जिसमें पहला हाफ 1 घंटे 15 मिनट का होगा और दूसरा हाफ 1 घंटे 5 मिनट का.  

Advertisement

बता दें, इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन, सत्यराज, प्रतीक पाटिल बब्बर, नवाब शाह, चैतन्य चौधरी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

एआर मुरुगादॉस की बात करें तो उन्होंने भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है, जिनमें ‘धीना' में अजित कुमार, ‘स्टालिन' में चिरंजीवी, ‘गजनी' (तमिल और हिंदी दोनों वर्जन) में सूर्या और आमिर खान, ‘थुप्पाकी' में थलपति विजय, ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में अक्षय कुमार और अब ‘सिकंदर' में सलमान और रश्मिका मंदाना हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Fire BREAKING: मुंबई में MIDC में देर रात लगी भीषण आग, 10 Fire Brigade आगे भुझाने में जुटी