सिकंदर और गजनी का हुआ मिलन, मिलते ही आमिर खान ने एआर मुरुगादॉस से सलमान खान के सामने पूछ लिया बड़ा सवाल!

सलमान खान ईद पर एआर मुरुगादॉस की सिकंदर के साथ कमबैक करने वाले हैं, जो कि पिछले साल देखने को नहीं मिला था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर और गजनी का हुआ मिलन
नई दिल्ली:

सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिससे पहले मेकर्स ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिकंदर से गजनी की मुलाकात होती दिख रही है. आमिर खान, सलमान खान और डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस वीडियो में नजर आ रहे हैं. वहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्लिप में कहते हैं, सलमान खान और उनमें से कौन है बेस्ट डांसर, जिसका जवाब एआर मुरुगादॉस देंगे. वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, अमर प्रेम का अंदाज एआर मुरूगदॉस के साथ. सिकंदर से मिला गजनी. 

इस वीडियो को शेयर करते ही भाईजान के फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, लेजेंड. दूसरे यूजर ने लिखा, एक फ्रेम में दो लेजेंड. तीसरे यूजर ने लिखा, बॉलीवुड सिनेमा के दो आइकन. इससे पहले के वीडियो में आमिर खान डायरेक्टर से पूछते हैं कि उन दोनों में से कौन बड़ा सिकंदर है. इस वीडियो को भी फैंस का खूब प्यार मिला था. 

Advertisement

गौरतलब है कि सलमान खान की सिकंदर में रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी अहम रोल में नजर आए थे. जबकि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. इस मौके पर सलमान खान ने अपनी लीड एक्ट्रेस के साथ 31 साल के उम्र के फासले पर कहा, ‘‘वे कहते हैं कि नायिका और मेरे बीच 31 साल का अंतर है. अगर नायिका को कोई समस्या नहीं है या नायिका के पिता को कोई समस्या नहीं है, तो आपको क्या समस्या है? '  वहीं सलमान (59) ने रश्मिका (28) की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘पुष्पा' फिल्म की इन स्टार के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करते हैं, रश्मिका ने कहा कि सलमान के साथ काम करना उनके लिए बड़ा अवसर है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill 2025: ससंद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने पर Chandrashekhar Azad ने कही ये बात