Sikandar ka Box Office Collection Day 2: सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी आ रही है. लेकिन जिस तरह की चमत्कार की उम्मीद भाईजान से की जा रही थी, वो तो नहीं हो सका. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. पहले दिन सिकंदर ने 35.47 करोड़ रुपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. सलमान खान की सिकंदर ने पहले दिन 35.47 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. अब फिल्म के दूसरे दिन का ग्रॉस कलेक्शन भी आ गया है और ईद के बावजूद इसमें बहुत बड़ा उछाल देने को नहीं मिला है.
सिकंदर का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30.06 करोड़ नेट इंडिया, 35.47 करोड़ ग्रॉस इंडिया और 19.25 करोड़ ओवरसीज कलेक्ट किए. दूसरे दिन, ईद के मौके पर कलेक्शन में 11 प्रतिश की बढ़त हुई, और फिल्म ने 33.36 करोड़ नेट इंडिया, 39.37 करोड़ ग्रॉस इंडिया और 11.80 करोड़ ओवरसीज कमाए. कुल मिलाकर, दो दिन में 105.89 करोड़ का आंकड़ा पार किया.
सिकंदर में सलमान खान ने राजा संजय राजकोट का किरदार निभाया है. इस बार उनके साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर औऱ शरमन जोशी नजर आए. साजिद नाडियाडवाला निर्मित और ए.आर. मुरुगादॉस निर्देशत सिकंदर का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अब देखना यह है कि ये फिल्म कितना लंबा सफर तय करती है.