Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान की मचअवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें भाईजान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म की बीते कई दिनों से चर्चा थी. वहीं फैंस के बीच ईद पर सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने का एक्साइटमेंट भी काफी थी. वहीं इसका असर सिकंदर के फर्स्ड डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. दरअसल, यह सलमान खान स्टारर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 8वें नंबर पर है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, सिकंदर ने भारत में 30 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 40 करोड़ के पार होने की उम्मीद लगाई जा सकती है. सिकंदर ने ईद से पहले 30 मार्च को हिंदी में 21.60 प्रतिशत की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सुबह के शो में 13.76 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ धीमी शुरुआत हुई, जबकि शाम को स्क्रीनिंग 25 प्रतिशत तक बढ़ गई. हालांकि, रात के शो के दौरान थोड़ी गिरावट देखी गई, जो 23.55 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी पर आ गई.हालांकि ट्रेड एनालिस्ट्स ने पहले ही 25 से 26 करोड़ नेट का अनुमान लगाया था.
सलमान खान के पुरानी ईद रिलीज फिल्मों की बात करें तो बजरंगी भाईजान (2015) ने 26.67 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी, जिसने किक (2014) के 24.97 करोड़ और दबंग 3 (2019) के 22.29 करोड़ की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ा था. हालांकि सिकंदर की बात करें तो रविवार को ईद से पहले रिलीज हुई फिल्म को अच्छा रिएक्शन किया है.
गौरतलब है कि सिकंदर को सोशल मीडिया और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं. जबकि इंटरनेट पर फिल्म लीक हो गई है, जिसके चलते आने वाले दिनों में सलमान खान की सिकंदर की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है.